हाथों की खूबसूरती बढ़ाए V अक्षर की मेहंदी
अल्फाबेट वी से बनने वाले कुछ खूबसूरत डिज़ाइन की आप लिस्ट देख सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ प्यारे से डिज़ाइन्स-
V Alphabet Mehndi Design : मेहंदी का रंग प्यार का प्रतीक होता है। इसलिए हर महिला चाहती है कि उसके हाथों पर मेहंदी का रंग सबसे गहरा हो। मेहंदी की खूबसूरती की हम जितनी चर्चा करें, उतनी ही कम होगी। इसके रंग के साथ-साथ हाथों पर खूबसूरती से सजा मेहंदी का डिज़ाइन बेहद ही प्यारा होता है। आपको इंटरनेट से लेकर मार्केट और किताबों में कई खूबसूरत मेहंदी के डिज़ाइन नजर आएंगे। इन दिनों को हैवी डिज़ाइन को छोड़कर सिंपल डिज़ाइन बेहद पसंद कर रहे हैं। इन सिंपल डिज़ाइन में आप अल्फाबेट से बनने वाले डिज़ाइन्स का चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए आप बस अपने पार्टनर या फिर अपने नाम का पहला अक्षर चुन लें। इसके बाद इसे खूबसूरती से अपने हाथों पर सजाएं।
अल्फाबेट मेहंदी डिज़ाइन की खास बात यह है कि इसे आप खुद से भी अपने हाथों पर मनचाहा डिज़ाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक कलाकारी की जरूरत नहीं होती है। आज हम आपको इस लेख में V लेटर से बनने वाले कुछ खूबसूरत से डिज़ाइन के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं V लेटर से बनने वाले कुछ अल्फाबेट मेहंदी के डिज़ाइन्स।
कर्सिव V
कर्सिव स्टाइल में बना V लेटर के साथ हार्ट डिज़ाइन मेहंदी की खूबसूरती को बढ़ा रहा है। अगर आप अपनी कलाई पर इस डिज़ाइन को बनाते हैं, तो आपकी कलाई काफी खूबसूरत नजर आएगी। इस तरह के डिज़ाइन्स को आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए लगा सकते हैं।

तीर के साथ V लेटर
हाथों पर खूबसूरती से सजा यह V लेटर का मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों पर बेहद की खूबसूरत नजर आएगा। इसके साथ ही आप V लेटर के सिर पर ताज सजा सकते हैं, जिससे यह काफी क्यूट और स्टाइलिश नजर आ सकता है। इस तरह के डिज़ाइन को आप अपने हाथों पर खुद ही सजा सकते हैं। इसके लिए आपको मेहंदी आर्टिस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बेहद ही खूबसरत है ये डिज़ाइन
हार्ट और डॉट से सजा यह मेहंदी का डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। इसके चारों फूलों की बेल V अक्षर को काफी प्यार लुक दे रही है। इस डिज़ाइन को देखकर आपका पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान आएगी।

अल्फाबेट मेहंदी डिज़ाइन्स को हाथों पर बनाना बहुत ही आसान है। आप इन मेहंदी डिज़ाइन को अपने हाथों पर बना सकते हैं।
