गर्मी में डिहाइड्रेशन फील हो, बेस्ट जूसर मशीन में टेस्टी फ्रूट जूस बनाकर पीएं

इस आर्टिकल में हम आज आपको कुछ बेस्ट जूसर मिक्सर के बारे में ही बताने जा रहे हैं।

Best Jucer Machines: अगर आप चाहते हैं कि गर्मी के मौसम में आप और आपका पूरा परिवार स्वस्थ और तरोताजा रहे, तो आपके किचन में जूसर मशीन जरूर होना चाहिए। कुछ फ्रूट जूसर मशीन ऐसी होती हैं जो सिर्फ फलों का जूस ही नहीं निकालती बल्कि उनका बारिक पेस्ट और प्यूरी निकालने में भी मदद करती है। इसलिए महंगे रेस्टोरेंट में जाकर पैसा बर्बाद करने की जगह अपने घर एक अच्छा सा जूसर मिक्सर ले आए और रोज जूस बना कर पिए। इस आर्टिकल में हम आज आपको कुछ बेस्ट जूसर मिक्सर के बारे में ही बताने जा रहे हैं।

1. कुविंग्स जूसर मशीन

गर्मी के मौसम में स्मूदी, जूस, शिकंजी आदि पीना पसंद है, तो आप अपने घर ये जूसर मिक्सर ला सकते है। ये फल और सब्जी को अच्छे से निचोड़ कर उनका जूस निकाल लेता है। इससे जूसर मिक्सर से बना हुआ जो स्वादिष्ट और हेल्दी होता है। इस जूसर मशीन के साथ आपको 12 साल की वारंटी भी मिल रही है। यह जूसर मिक्सर आपकी किचन में रखा हुआ भी काफी स्टाइलिश दिखेगा क्योंकि इसका लुक की काफी शानदार है।

2. फार्बरवेयर जूसर

यह जूसर मशीन काफी लाइटवेट है और काफी कम कीमत में आप इसे अपने घर ला सकते हैं। इस जूसर मशीन का फायदा है कि आप इसे कहीं पर भी ले जा सकती हैं और यह रिचार्जेबल है जिसे आप कहीं पर भी काम में ले सकती है। यह जूसर मशीन फलों और सब्जियों का रस पूरी तरह निचोड़ कर निकाल देती है। इसकी बॉडी सॉलिड प्लास्टिक से बनी हुई है। इस जूसर मिक्सर में जूस निकलाने पर हेल्दी न्यूट्रिएंट्स और विटामिन्स बनी रहती हैं। इसे घर लाकर आप रोजाना हेल्दी जूस बनाकर पी सकती हैं, जिससे आपका शरीर के स्वस्थ रहेगा और बॉडी में एनर्जी भी बनी रहेगी। ये जूसर मिक्सर आपको मात्र 599 रूपये में मिल जायेगा।

3. न्यूट्रीप्रो जूसर मिक्सर

इस जूसर मिक्सर को अपने घर लाने के कई सारे फायदे हैं। यह बात तो तय है कि इसे घर लाने पर आप रोजाना इसमें जूस बनाकर पी सकती और खुद के साथ अपने परिवार को भी हल्दी और तरोताजा रख सकती है। इसके अलावा इस मिक्सर जूसर में आपको 2 स्पीड सेटिंग दी जाती है जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकती है। इसकी खास बात है कि इस मिक्सर का जार लीक प्रूफ है यानी कि इसमें से जूस बाहर निकलने का कोई भी चांस नहीं रहता है। यह जूसर मिक्सर 500 वाट की क्षमता के साथ मिलता है। इसके साथ तीन-चार भी आपको दिए जाते हैं जिसमें 2 शार्प ब्लेड भी आते है। इस तरह इस जूसर मिक्सर की कई सारी खासियत है आउट इसे आप 1979 रूपये में खरीदकर अपने घर ला सकते है।

4. फिलिप्स जूसर

ये जूसर मिक्सर काफ़ी कमाल का हर और ये 800 वाट की पावरफुल मोटर के साथ आता है। इसके साथ ही इसकी खासियत है कि यह फल और सब्जियों में मौजूद पोषक तत्व को खराब नहीं होने देता है और उन्हें तरोताजा रखता है। इसके अलावा इस जूसर मिक्सर को साफ करना भी बहुत ही आसान है। इस जूसर मिक्सर में आप एक बार में 2 लीटर जूस एक साथ बना सकती हैं और घर आए मेहमानों को भी पिला सकते हैं। इस जूसर मिक्सर का डिजाइन भी काफी खूबसूरत और स्टाइलिश है, जिससे आपकी रसोई की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी। इस जूसर मिक्सर को आप  8937 रूपये में घर ला सकते है।

5. सुजाता जूसर

यह जूसर मिक्सर हाई क्वालिटी की प्लास्टिक बॉडी से बनाया गया है जो मजबूत भी हैं और गिरने से टूटेगा भी नहीं। जूसर मिक्सर क्वालिटी बहुत अच्छी है और यह लंबे समय तक भी काम करता है। इसमें आपको डबल बॉल बेरिंग मिलता है जो काफ़ी सही रहता है और इसमें 900 वाट की मोटर है जो काफ़ी पावरफुल है। इस मिक्सर कप आप फ्रेश जूस निकालने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इस मिक्सर के सभी पार्ट अलग कर आप इसे आसानी से साफ भी कर सकती है। इसकी क़ीमत बाजार में 5750 रूपये है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...