Summer Blouse Designs: बदलते हुए टाइम और मौसम के साथ फैशन भी बदल जाता है। आजकल लोगों के पास हर मौसम के हिसाब से पहनने के लिए कपड़ों का शानदार कलेक्शन होता है। चाहे वह वेस्टर्न आउटफिट हो इंडियन आउटफिट या फिर साड़ी और उसके ब्लाउज सभी की अलग-अलग वैरायटी मौसम के मुताबिक देखने को मिल जाती है। अब गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और सभी कंफर्टेबल चीज पहनना पसंद करेंगे। ऐसे में ब्लाउज की डिजाइन स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों हो तो हमारे लुक में चार चांद लगा सकती है।
गर्मियों का मौसम लगते ही फैशन और स्टाइल भी पूरी तरह से बदल जाता है। अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है तो आप इन गर्मियों के लिए कुछ खास स्लीव्स और नेकलाइन के डिजाइन बनवा सकती हैं। यह आपको खूबसूरत बनाने का काम करेंगे। चलिए आज आपको कुछ खूबसूरत से डिजाइन बताते हैं।
शिफॉन साड़ी

अगर आप शिफॉन की साड़ी गर्मियों में पहन रही हैं तो इसके लिए फैंसी ब्लाउज बनवाया जा सकता है। अंब्रेला स्लीव्स बैक में वी नेकलाइन और डोरी आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगी।
कट स्लीव्स वी नेक

गर्मियों के हिसाब से कट स्लीव्स ब्लाउज काफी अच्छे रहते हैं क्योंकि यह कंफर्टेबल रखने का काम करते हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप बैक में भी नेक बनवा सकते हैं। किसी भी तरह के फैब्रिक पर इस तरह का डिजाइन बेस्ट लगेगा।
स्वीटहार्ट नेक और पफ्ड स्लीव्स

अगर आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक चाहिए तो स्वीटहार्ट नेक के ब्लाउज पर आप पफ स्लीव्स बनवा सकते हैं। इस तरह की ब्लाउज डिजाइन सिंपल साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देने का काम करेगी।
बैकलेस डिजाइन

आजकल महिलाओं को काफी ज्यादा डिजाइनर ब्लाउज पहनते और बनवाते देखा जाता है। अगर आपकी साड़ी हैवी है तो आप बैकलेस ब्लाउज बनवा सकते हैं। ये डिजाइन काफी ट्रेडिंग में रहती है और हैवी साड़ी के साथ खूबसूरत भी लगती है। आपको इसके लिए वी नेक बैक में बनवाना होगा और इसे साड़ी की बॉर्डर से मैच करना होगा।
कॉलर नेकलाइन ब्लाउज
अगर आपको क्लासी लुक चाहिए तो आप स्लीवलेस कॉलर नेकलाइन का ब्लाउज बनवा सकते हैं। चाहे तो इसके बैक में कोई छोटी सी डिजाइन भी बनवाई जा सकती है। ये कॉटन से लेकर प्रिंटेड सभी तरह की साड़ी के साथ बेस्ट लगेगा।
डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन

अगर आपको बोल्ड लुक पसंद है तो आप डबल डोरी डिजाइन का ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में बैक ओपन होती है और ऊपर और नीचे इसमें दो डोरियां लगी रहती है। इन्हें आप सुंदर लटकन से सजा भी सकती हैं।
टॉप स्टाइल ब्लाउज

आजकल फैशन के नए दौर में साड़ियों को टॉप स्टाइल ब्लाउज के साथ पहनने का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। यंग लड़कियां इस तरह का ब्लाउज साड़ी के साथ पहनना काफी पसंद करती हैं। अगर आप कोई प्रिंटेड साड़ी पहन रही है तो उसके साथ टॉप स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। यह आपकी सिंपल सी साड़ी को भी अट्रैक्टिव बना देगा।
नेट स्लीव्स ब्लाउज

गर्मियों के मौसम में अगर आपको कंफर्टेबल लुक चाहिए तो आप नेट स्लीव्स बनवा सकती हैं। किसी भी प्लेन ब्लाउज पर मैचिंग नेट की स्लीव्स आपके लुक को बेहतरीन बनाने का काम करेगी। आप चाहे तो इसमें पीछे डोरी और लटकन भी लगवा सकती हैं।
