50 की उम्र में दिखना है 30 का तो बॉलीवुड डीवाज से सीखें ये अदा, देखिए ट्रेंडिंग साड़ियां: Trending Saree for Karwa Chauth
Trending Saree for Karwa Chauth

Trending Saree for Karwa Chauth: करवा चौथ का व्रत हर सुहागन के लिए खास होता है। सोलह श्रृंगार करके महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र की कामना चौथ माता से करती हैं। सजना संवरना इस व्रत का एक अहम हिस्सा है। इस दिन हर उम्र की सुहागन खास अंदाज में तैयार होना चाहती हैं। सबकी पहली पसंद साड़ी होती है। लेकिन कौनसी और कैसी साड़ी पहने इसे लेकर बड़ा कंफ्यूजन रहता है। अगर आप भी 50 प्लस उम्र की हैं तो टेंशन न लें। आज के दौर में उम्र सिर्फ एक नंबर है। आप किसी भी उम्र में ग्लैमरस दिख सकती हैं। इसके लिए जरूरी है समय के साथ चलना, यानी लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को जानना। तो यहां देख लीजिए साल 2023 में साड़ियों के कौनसे ट्रेंड्स टॉप पर हैं।

हैवी बॉर्डर साड़ी

बनारसी साड़ियां कभी भी फैशन से आउट नहीं होतीं। यह आपको हमेशा गॉर्जियस लुक देंगीं। इन दिनों हैवी बॉर्डर बनारसी साड़ियां ट्रेंडिंग हैं। माधुरी दीक्षित की तरह आप भी ऐसी साड़ी पसंद कर सकती हैं। इस ऑल ओवर साड़ी पर छोटी छोटी बूटियां हैं, जिससे न सिर्फ आप स्लिम दिखेंगी, बल्कि आपकी हाइट भी ज्यादा नजर आएगी। मेकअप और ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट करें। गजरा लगाकर इसे और खूबसूरत बनाएं।

सिल्क साड़ी, कंट्रास्ट ब्लाउज

जिंदगी को बिंदास होकर कैसे जीना चाहिए ये बात आप एक्ट्रेस नीना गुप्ता से सीख सकती हैं। 64 साल की उम्र में भी नीना महिलाओं के लिए फैशन आइकन हैं। यह एक्ट्रेस ट्रेडिशनल के साथ ही वेस्टर्न आउटफिट्स भी बहुत ही अदाओं के साथ कैरी करती हैं। इस करवा चौथ पर आप भी नीना गुप्ता की तरह ग्लैमरस लुक अपना सकती हैं। सिंपल सिल्क साड़ी के साथ नीना ने कॉन्ट्रास्ट कलर में बोल्ड ब्लाउज कैरी किया है। अगर आप ज्यादा बोल्ड ब्लाउज कैरी नहीं करना चाहती हैं तो अपनी पसंद की ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं।

जरी पिटन वर्क साड़ी

51 साल की तब्बू अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने सिंपल, एलिगेंट, रॉयल ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। अगर इस करवा चौथ पर आप भी रॉयल अंदाज की साड़ी वियर करना चाहती हैं तो तब्बू की तरह हैवी जरी विद पिटन वर्क साड़ी वियर कर सकती हैं। यह रेड साड़ी आपको शानदार लुक देगी।

पटोला सिल्क साड़ी

पटोला सिल्क साड़ी में आप कभी भी ओल्ड फैशन नहीं लगेंगी। पटोला सिल्क साड़ियों के ब्राइट कलर्स आपके लुक्स में चार चांद लगा देेंगे। ये साड़ियां आपको कई रेंज, वैरायटी और पैटर्न में मिल जाएंगी। इस करवा चौथ पर आप इसे कैरी करके खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा फैब्रिक लेटेस्ट ट्रेंड है। यह फैब्रिक काफी सॉफट, एलिगेंट लुक देता है। ऑर्गेंजा एम्ब्रॉयडरी साड़ी चुनना आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। यह आपको गॉर्जियस लुक देगी। अगर आप चमक धमक और हैवी वर्क से अलग साड़ी वियर करना चाहती हैं तो इसे आप अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। इसके साथ कॉन्ट्रास्ट में ज्वेलरी पेयर करें।

जाल वर्क साड़ी

जाल वर्क साड़ियों का दौर एक बार फिर से लौट आया है। इसमें आपको कई सारे डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। जाल वर्क की साड़ियां दिखने में काफी हैवी लगती हैं, लेकिन असल में ये काफी कंफर्टेबल होती हैं। गोटे पत्ती के साथ ही, आपको सीक्वेंस, आरी तारी, पिटन वर्क आदि में भी जाल का काम आसानी से मिल जाएगा।