अनोखे उपहारों से बहू के लिए ऐसे बनाएं करवा चौथ खास: Karwa Chauth Gifts
Karwa Chauth Gifts

इस करवा चौथ दें बहू को ये प्यारे उपहार

अगर इस करवा चौथ आपको समझ नहीं आ रहा ही कि आप अपनी बहू को क्या उपहार दें तो हम आपको बता रहे हैं कुछ अनोखे व खास उपहार, जिन्हें उपहार देकर आप अपनी बहू का करवा चौथ खास बना सकती हैंI

Karwa Chauth Gifts: करवा चौथ का व्रत जितना खास पति-पत्नी के लिए होता है, उतना ही खास सास-बहू के लिए भी होता हैI जी हाँ, करवा चौथ के व्रत से सास-बहू के बीच का प्यार और ज्यादा बढ़ता हैI इस दिन सास अपनी बहू को सरगी तो देती ही है, साथ ही खास इस व्रत के शुभ अवसर पर आशीर्वाद के रूप में उपहार भी देती हैI अगर इस करवा चौथ आपको समझ नहीं आ रहा ही कि आप अपनी बहू को क्या उपहार दें तो हम आपको बता रहे हैं कुछ अनोखे व खास उपहार, जिन्हें उपहार देकर आप अपनी बहू का करवा चौथ खास बना सकती हैंI

बहू को दें स्पा वाउचर

Karwa Chauth Gifts
Karwa Chauth Gifts-Give spa voucher to daughter-in-law

स्पा से खुद को रिलैक्स करने में काफी मदद मिलती है और शरीर की थकान भी दूर होती है, इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपकी बहू खुद को थोड़ा रिलैक्स कर अपने मी टाइम का आनंद ले, तो आप इस करवा चौथ अपनी बहू को स्पा वाउचर देंI यकीन मानिये ये उपहार आपकी बहू को बहुत पसंद आएगा और बहू इस अनोखे उपहार के लिए आपको थैंक्यू जरूर कहेगीI

घूमने के लिए ट्रिप पर भेजें

send on a trip
Karwa Chauth Gifts-send on a trip

करवा चौथ पर उपहार के रूप में आप अपनी बहू को ट्रिप पर घूमने के लिए भी भेज सकती हैंI हर बार जब भी आप सब कहीं घूमने जाते हैं तो पूरे परिवार के साथ जाते हैं, लेकिन आप बहू को खुद से कहें कि वह घूमने के लिए जाए, इसके लिए आप बेटे की मदद से टिकट बुक करके अपनी बहू को गिफ्ट कर सकती हैंI 

साड़ी गिफ्ट करें

gift saree
Karwa Chauth Gifts-gift saree

सासू माँ से मिली साड़ी हर बहू के लिए खास होती है, खास कर करवा चौथ पर मिली हुई साड़ीI आज कई तरह की स्टाइलिस्ट साड़ियाँ बाजार में आ गई हैं, आप लेटेस्ट डिजाइन की साड़ी अपनी बहू को गिफ्ट कर सकती हैं, आपको बहू को काफी अच्छा लगेगाI जब आप बहू के लिए साड़ी खरीदने जाएं तो ये जरूर ध्यान में रखें कि वैसी सी साड़ी खरीदें जो आपकी बहू के पास ना होI  

पर्सनलाइज्ड उपहार दें

Give personalized gifts
Give personalized gifts

पर्सनलाइज्‍़ड उपहार भला किसे अच्छा नहीं लगता हैI ये भले ही छोटा और कम बजट वाला होता है, लेकिन इस उपहार का प्यार सबसे खास होता हैI करवा चौथ पर आप अपनी बहू को कोई पर्सनलाइज्ड उपहार दे सकती हैंI आप चाहें तो बहू को फोटो वाला कोई मग, कुशन या फिर बेडशीट गिफ्ट कर सकती हैंI ऐसे और भी कई विकल्प हैं, जो आप अपनी बहू को दे सकती हैंI

उपहार में दें ब्यूटी प्रोडक्ट्स

Gift beauty products
Karwa Chauth Gifts-Gift beauty products

बहू को इस खास दिन पर आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी गिफ्ट कर सकती हैंI करवा चौथ के मौके पर ऑनलाइन और ऑफलाइन कई सारे ऑफर्स चल रहे हैं, जिससे आप सस्ते में बहू को महंगे वाले प्रोडक्ट्स उपहार में दे सकती हैंI आप चाहें तो बहू को साथ में ले जाकर उन्हें उनकी पसंद का ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी खरीद सकती हैं, इससे आपको भी परेशानी नहीं होगी और बहू को भी अपनी पसंद की चीजें मिल जाएगीI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...