Summary: सिल्वर साड़ी कैसे पहनें? देखें टॉप 10 एक्ट्रेसेस के बेस्ट लुक्स
सिल्वर साड़ी आज के फैशन की सबसे बड़ी ट्रेंड बन चुकी है। चाहे पार्टी हो या फेस्टिव फंक्शन, इन एक्ट्रेसेस के सिल्वर साड़ी लुक्स आपको स्टाइलिश दिखने का परफेक्ट आइडिया देंगे।
Bollywood Silver Saree Looks: अगर आप अपने लुक में चांदी जैसी चमक चाहती हैं, तो सिल्वर साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है। सिल्वर साड़ी फैशन और एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मानी जाती है, जो हर पार्टी, शादी या फेस्टिव मौके पर आपको सबसे अलग दिखा सकती है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने सिल्वर साड़ी को अलग-अलग अंदाज़ में स्टाइल करके यह साबित कर दिया है कि यह ट्रेंड कभी आउट नहीं होता। इन टॉप 10 एक्ट्रेसेस के सिल्वर साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी आसानी से अपना स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं लुक्स ।
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान ने ऑल-ओवर सीक्विन सिल्वर साड़ी पहनकर क्लासिक ग्लैमर को बखूबी दिखाया है। उन्होंने इसे सिंपल मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया और बालों को स्लीक बन में बांधा।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट का सिल्वर साड़ी लुक सबसे अलग है। उन्होंने रीसायकल्ड मटीरियल से बनी मेटैलिक फिनिश वाली स्टर्लिंग सिल्वर साड़ी पहनी है। बड़े झुमकों के साथ यह मॉडर्न साड़ी एक खूबसूरत देसी टच लेती है।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने तरुण तहिलियानी की डिज़ाइन की गई लेस और नेट वाली सिल्वर साड़ी पहनी है, जिस पर बेहद बारीक हैंडवर्क किया गया है। जो महिलाएं ज्यादा चमक-धमक नहीं चाहतीं, उनके लिए यह स्टाइल एकदम सही है।
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने मनीष मल्होत्रा की मेटैलिक सिल्वर साड़ी पहनी है, जिसमें हॉरिज़ॉन्टल लाइन्स का काम है। पतली स्ट्रैप्स वाला बोल्ड ब्लाउज़ उनके लुक को यंग और ट्रेंडी बनाता है।
मौनी रॉय
मौनी रॉय ने हैवी सिल्वर सीक्विन साड़ी को बेहद बोल्ड अंदाज़ में कैरी किया है। ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज़ और खुले बाल उनके लुक को हॉट और पार्टी-रेडी बनाते हैं। यह लुक नाइट पार्टियों, संगीत या दिवाली सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट है।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी हमेशा साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। उन्होंने प्री-ड्रेप्ड सिल्वर साड़ी पहनी है, जो गाउन जैसा फील देती है। वेस्ट पर कट-आउट डिज़ाइन इस लुक को बेहद स्टाइलिश बनाता है।
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी की शिमरी नेट सिल्वर साड़ी किसी फेयरीटेल प्रिंसेस जैसी लगती है। सितारों और मोतियों का हल्का काम साड़ी को और भी खास बनाता है। डिजाइनर चोकर उनके लुक में ग्लैमरस टच एड ऑन करता है।
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित ने सिल्वर साड़ी को बेहद सलीके के साथ स्टाइल किया है। इस साड़ी के साथ उन्होंने स्क्वायर नेक ब्लाउज़ पहना है और बालों को ओपन रखा है। हेवी नेकलेस उनके पूरे लुक को एक परफेक्ट डीवा स्टाइल में बदल देता है।
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर का सिल्वर साड़ी लुक बेहद ग्लैमरस है। उन्होंने इस शीयर साड़ी को टर्टलनेक फुल-स्लीव्स ब्लाउज़ और मैचिंग ग्लव्स के साथ पहना है। नीट बन हेयरस्टाइल और बोल्ड लिपग्लॉस लुक में चार चांद लगाते हैं।
तारा सुतारिया
तारा सुतारिया ने मनीष मल्होत्रा की सिल्वर सीक्विन रफल डिज़ाइन साड़ी को सिंपल लेकिन स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। मिनिमल ज्वेलरी और नेचुरल मेकअप की वजह से लुक फ्रेश लगता है और पूरा फोकस आउटफिट पर रहता है।
