Beautiful Dresses: इंडियन ड्रेसेज खूबसूरत दिखते हैं और किसी को भी शानदार लुक देते हैं। जब इन इंडियन ड्रेसेज में मॉडर्न का तड़का लग जाता है, तो ये गॉजयस दिखने लगते हैं।
गाउन विद बेल्ट

यह शिमरिंग इफेक्ट वाला गाउन बेल्ट के साथ है और कमाल-धमाल दिख रहा है। इसे वेडिंग या कॉकटेल पार्टी के लिए पहना जा सकता है।
ब्राउन फॉइल लहंगा

फॉइल प्रिन्ट वाले लहंगे को पहनना तो आसान होता ही है, इन्हें रखने में भी दिक्कत नहीं होती है। इन्फिनिटी लुक वाले ब्लाउज के साथ यह लहंगा खूबसूरत दिख रहा है।
स्कर्ट विद फ्रिंज टॉप

पेलन स्कर्ट को पॉप-अप लुक देना है, तो इसके साथ फ्रिंज वाला कलरफुल टॉप सही रहता है। इसके साथ लाइट जूलरी ही अच्छी लगती है।
फ्रोजन लहंगा

फ्रोजन थीम पर डिजाइन किया गया यह लहंगा प्लन्जिंग नेकलाइन ब्लाउज और मैचिंग बेल्ट के साथ सुपर ग्लैमरस दिख रहा है।
मैटेलिक साड़ी गाउन

यह मटेलिक साड़ी गाउन लुक में है, जिसके साथ डिफरेन्ट स्लीव स्टाइल वाला ब्लैक ब्लाउज है। मैचिंग बेल्ट के साथ इसमें ऊम्फ फैक्टर ऐड किया गया है।
बेज मैटेलिक साड़ी गाउन

टेलिक साड़ी गाउन सिम्पल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहने वालों के लिए परफेक्ट फिट है। इसके ब्लाउज के स्लीव्स पर किया गया गोल्डन टच कमाल लग रहा है।
प्लेन लहंगा विद ऑपोजिट ब्लाउज

यलो कलर हमेशा से फैशन में बने रहे हैं। इस प्लेन लहंगा को वाइब्रेन्ट बनाने के लिए एम्ब्रॉइडरी वाला स्लीवलेस ग्रीन ब्लाउज ऐड किया गया है।
सिल्वर मैटेलिक साड़ी गाउन

बेज साड़ी गाउन का दूसरा लुक यह सिल्वर डिजाइन है। सिल्वर कलर की खासियत है कि इसे किसी भी कलर की जूलरी के साथ मैच करके लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है। इस लहंगे को चुनें।
