स्ट्राइप्स फैशन में जरूर है, लेकिन बहुत कम लोग स्ट्राइप्स पहन कर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट फील करते हैं। अगर आपको भी स्ट्राइप्स पहनना पसंद है, लेकिन समझ नहीं पा रही हैं कि किस तरह से इस फैशन ट्रेंड को फॉलो करेंगी, तो बॉलीवुड की इन हसीनाओं से लीजिए स्टाइलिंग टिप्स और देखिए कि कैसे इन्होंने स्ट्राइप्स को स्टाइलिश अंदाज में पहना है।
लाइम ग्रीन स्ट्राइप्स सूट में कंगण राणावत ने बॉस लेडी की तरह दि रही हैं।
व्हाइट पर ब्लैक स्ट्राइप्स वाले इस सूट में कटरीना कैफ का लुक बेहद फॉर्मल है और इसे आप भी ऑफिस, इंटरव्यू आदी में ट्राई कर सकती हैं।
