STYLISH SAREE

Summer Saree Trend: बाजारों में सजी ढेरो ड्रेस लेकिन आंखे तो टिक जाती है साड़ी पर। आप कोई भी ड्रेस देख लें लेकिन जो बात साड़ी में आती है वो किसी में नहीं लगती है। साड़ी तो सदाबहार है हर महिला की पहली पसंद। साड़ी में आपका जो लुक लगता है वो किसी और ड्रेस में नजर नहीं आता है। तो क्यों न साड़ी की क्लेक्षन पर बात की जाए। अब जब गर्मियां आरम्भ हो गई है तो आजकल सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली साड़ियां ये हैं-

जॉर्जट और स्टाइलिश ब्लाउज

Summer Saree Trend
Georgette Saree

गर्मियों में हमेशा की तरह जॉर्जट साड़ी ही पसंद की जाएगी। क्योंकि लाइट वेट और जल्दी से बन जाने के कारण ये बेहद खुबसूरत नजर आती है। जॉर्जट पेस्टल रंग और हल्के रंग बेहद पसंद किए जाते है। लेकिन जॉर्जट में बहुत सी वैरायिटी आती है तो क्यों न आप अच्छी क्वालिटी का साड़ी खरीदें। जो पहने हुए कम से कम आपकी पर्सनैलिटी को उभारें साथ ही इसके साथ स्टाइलिश ब्लाउज की डिमांड बढ़ेगी।

शिफॉन साड़ी प्रिंटेड ब्लाउज

Siffon Saree
Siffon Saree

शिफॉन साड़ी भी बेहद लाइट वेटेड फैब्रिक होता है जो आसानी से गर्मी में कैरी कर लिया जाता है। गर्मियों में तो इसकी बहुत ज्यादा डिमांड रहेगी तो क्यों न आप भी इसे अपने वार्डरोब में शामिल कर लें इसके साथ प्रिंटेड ब्लाउज इस साड़ी को खास बना देगा। आप इसके साथ कट स्लीव्स ब्लाउज पहनती है तो ये आपको मॉर्डन बना देगा। षिफोन साड़ी में आपको मार्केट में ढेरो वैरायिटी मिल जाएगी।

प्रिंटेड साड़ी

कही भी आसानी से कैरी किए जाने वाली गर्मियों में हमेशा से ही डिमांड में रहती है इनमें इतने अधिक डिजाइन और पैटर्न आते है। कि ये महिलाओं को काफी भाती है इनमें आप कोई भी लाइट वेटेड फैब्रिक खरीद सकती है। साथ ही इनमें आप प्लेन या सेम प्रिंट के ब्लाउज बनवाएं। और इसे बोट नैक बनवा सकती है जिससे ये और भी अधिक स्टाइलिश नजर आ सके। प्रिंटेड साड़ी में यदि आप प्योर की साड़ी पहनती है तो आपकी पर्सनैलिटी का लुक बेहद शानदार नजर आता है। साथ ही इसमें आप मोटी नजर नही आती है। क्योंकि ये बॉडी हगिंग होती हैं जो आपकी पर्सनैलिटी को उभारती है।

कॉटन साड़ी

साड़ी कॉटन साड़ियों की गर्मियों मे बेहद डिमांड रहेगी क्योंकि इन साड़ियों में गर्मी नहीं लगती है साथ ही आपकी पर्संनैलिटी भी डिफरेंट नजर आती है। लेकिन कॉटन साड़ी में आप थोड़े अच्छे फैब्रिक की साड़ी ही पसंद करें। क्योंकि घटिया फैब्रिक में आपकी पर्सनैलिटी इतनी उभर कर नहीं आएगी। इसलिए समर्स में इनका थोड़ा प्योर फैब्रिक ही पसंद किया जााएगा। क्योंकि कॉटन साड़ी मे यदि आपने फैब्रिक को नहीं देखा तो इन्हे बांधना मुश्किल हो जाता है।

ओरगंजा साड़ी

Organza Saree
Organza Saree

साड़ियों ओरंगा साड़ी समर्स में काफी डिमंाड में रहेगी। क्योंकि इसमें प्योर फैब्रिक इतना बढ़िया होता है कि आप महफिल में बेहद डिफरेंट नजर आएंगी। इसमें प्लेन और प्रिंटेड दोनो तरह के फैब्रिक पसंद किए जाएगे। कलर तो इस फैब्रिक में ज्यादातर पेस्टल ही पसंद किए जाते है। क्योंकि ओरगंजा में वही उभर कर आते है। डार्क कलर में तो ओरंगजा उतना भाता नहीं है। ओरंगजा में अगर आप प्रिंटेड फैब्रिक भी लेती है तो भी ये खूबसूरत नजर आएगी।