Sweater with Stocking
Sweater with Stocking

Sweater with Stocking: महिलाओं को किसी पार्टी में जाना हो या फिर युवतियों को कॉलेज के किसी गेट टू गेदर मे। आजकल लोंग स्वेटर के साथ स्टोकिंग काफी पसंद की जा रही है। क्योंकि यदि आप लोंग स्वेटर के साथ जींस या जैगिंग कैरी करती है। तो आपका स्वेटर उतना सुंदर नजर नहीं आता है। और यही आप गर्म स्टोकिंग कैरी कर लेती है ।तो आपके स्वेटर का तो लुक ही चेंज हो जाता है। आपका घुटनो तक का स्वेटर वन पीस की तरह नजर आता है। तो आईए जानिए अपने लोंग स्वेटर के साथ स्टोकिंग कैसे कैरी करें।

Sweater with Stocking
Printed Long Sweater

यदि आपके पास प्रिंटेड लोंग स्वेटर है और आप उसे कैरी नहीं कर रही है क्योंकि वह अब पुराना हो चुका है और जींस के साथ अच्छा नहीं लगेगा। तो आप इसके लिए अपने स्वेटर को कैरी करें और उसके नीचे गर्म ब्लैकस्टोकिंग कैरी करें। आपका स्वेटर बेहद सुंदर लगेगा और आपकी एक ड्रेस बन जाएगी। साथ ही स्टोकिंग के साथ लोंग शूज कैरी करें। ब्लैक या सफेद जूते आप पहन सकती है। प्रिंटेड लोंग स्वेटर यदि आप खरीदना चाहती है तो इनमे बहुत सी वैरायटी मार्केट में इन  है जो लोंग के साथ लूज फिट में है।

आजकल मार्केट में प्लेन लोंग स्वेटर और उसमे काफी इन है। क्योंकि ये स्वेटर पहने हुए बेहद खूबसूरत नजर आते है। यदि आपने घुटने से नीचे वाला लोंग स्वेटर खरीदा है तो उसके साथ आप स्किन कलर की स्टोकिंग कैरी कर सकती है। यह पहनी हुई बेहद आकर्षित लगती है साथ ही यह अंदर से गर्म होती है। साथ ही आपको स्वेटर को और अट्रैक्टिव लुक देना है तो स्वेटर पर ब्लैट लगा लें। परंतु बेल्ट ऐसी लगाएं जो देखने में अट्रैक्टिव नजर आए। आजकल बेल्ट भी काफी खूबसूरत आ रही है। बेल्ट को लगाने से आपकी एक ड्रेस का लुक मिलेगा साथ ही शूज में लेदर लुक के शूज पहने। जैकेट लेदर की पहन रही है तो लेदर के लोंग शूज आपको एक प्रोपर लुक देंगे।

यदि आपका स्वेटर उतना अट्रैक्टिव नहीं है और लोंग में है तो उसके नीचे ब्लैक रंग में स्टोकिंग पहनें। और स्वेटर के ऊपर जैकेट पहने जैकेट आप शॉर्ट लुक में डेनिम या फिर लेदर लुक में पहन सकती है ।इससे ऑल ओवर यह आपकी ड्ेस नजर आएगी। साथ ही आपका स्वेटर भी स्टाइलिश नजर आएगा। स्टोकिंग आप ब्लैक पहनती है तो आपका स्वेटर चाहे घुटनो से ऊपर हो तब भी आपको उसमे अजीब सा महसूस नहीं होता है। साथ में लोंग शूज पहनें।

आप अपना कोई भी लोंग स्वेटर पहन लें उस पर स्टाइलिश लुक के लिए बेल्ट लगाएं और ऊपर से लोंग कोट पहनें। साथ ही गर्म स्टोकिंग पहने। आप देखेंगी कि आप पूरा लुक ही चेंज हो गया। इसे पहनकर आपको एक स्टाइलिश और डिफरेंट लुक मिलेगा। क्योंकि आजकल इस तरह लुक काफी ट्रेंड में है। साथ ही और भी स्टाइलिश दिखने के लिए स्वेटर के ऊपर मफलर या फिर स्कार्फ को स्टाइलिश तरीके से पहनें। आप बेहद डिफरेंट और मॉर्डन नजर आएंगी।