Overview:सिल्क साड़ी को ऐसे करें स्टाइल, सर्दी भी नहीं लगेगी और फैशन में भी नहीं आएगी कमी : Saree styling tips in winter
अगर आप अपने साड़ी लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, खास तौर पर विंटर वेडिंग में तो आप हमारे इन स्टाइलिंग टिप्स को फोलो कर सकते हैं, जिससे आप न केवल ठंड से अपना बचाव कर पाएंगी
Saree in Winter: साड़ी कैरी करने के बाद महिलाओं की खूबसूरती और अधिक बढ़ जाती है। साड़ी एक ऐसी ट्रेडिशनल ड्रेस है, जिसे आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं। इतना ही नहीं इसे आप अलग-अलग अंदाज में स्टाइल करके अपनी सुंदरता को कई गुना बढ़ा सकती हैं। अगर आपको ऐसा लगता है कि साड़ी में स्मार्ट दिखना कुछ मुश्किल है, तो आपको बता दें कि बदलते फैशन ट्रेंड्स ने इस सोच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।
अगर आप अपने साड़ी लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, खास तौर पर विंटर वेडिंग में तो आप हमारे इन स्टाइलिंग टिप्स को फोलो कर सकते हैं, जिससे आप न केवल ठंड से अपना बचाव कर पाएंगी, बल्कि एक खूबसूरत और फैशनेबल लुक भी हासिल करेंगी।
Also read: सिल्क साड़ी को धोने का सही तरीका जान लीजिए
सिल्क लॉन्ग ब्लेजर

सिल्क साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर का लॉन्ग सिल्क फैब्रिक ब्लेजर एक परफेक्ट आप्शन है। इसे आप सिंगल बटन से टक कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। यह ब्लेजर न केवल आपको विंटर वेडिंग में ठंड से बचाएगा, बल्कि आपके लुक में एक ग्लैमरस टच भी जोड़ेगा। ऐसे ब्लेजर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों जगह आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। इसके साथ आप हेवी कान के बाले और सिंपल हेयर स्टाइल रख सकते हैं।
शॉर्ट वेलवेट जैकेट

विंटर वेडिंग में आप भी कंगना की तरह अपनी सिल्क साड़ी के साथ फ्लोरल पैच डिजाइन वाला शॉर्ट वेलवेट जैकेट कैरी कर सकती हैं। यह जैकेट न सिर्फ आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा, बल्कि वेलवेट फैब्रिक की गर्माहट विंटर वेडिंग में आपको कोज़ी और कम्फर्टेबल महसूस कराएगी। यह आप्शन आपकी साड़ी लुक को एक मॉडर्न और क्लासी टच देगा। इसके साथ ही आप इसको कैरी कर के सबसे अलग और सुन्दर लगेंगे। इसके साथ आप बालों का बन बना सकते हैं, साथ ही हेवी इयररिंग कैरी कर सकते हैं।
शॉर्ट वेलवेट केप

अनन्या पांडे जैसा शॉर्ट फ्रंट ओपन वेलवेट केप आपकी साड़ी लुक में ग्लैमर का नया तड़का लगा सकता है। आजकल बाजार में अलग-अलग डिज़ाइनों में केप्स आसानी से मिल रहे हैं। इस विंटर वेडिंग के लिए आप वेलवेट केप के साथ-साथ फर केप भी ट्राई कर सकती हैं। ये न केवल आपको ठंड से बचाएंगे, बल्कि पहनने के बाद बेहद स्टाइलिश और स्मार्ट लुक भी देंगे।
एनिमल प्रिंट स्टोल

सर्दियों की शादी में सोनम कपूर की तरह सिल्क साड़ी के साथ वूलन एनिमल प्रिंट स्टोल कैरी करना आपको सबसे अलग और सुन्दर बनाएगा, यह आपके लिए एक बेस्ट आप्शन है। यह न केवल आपके फैशन को निखारेगा बल्कि आपको ठंड से भी बचाएगा। स्टोल को एक्ट्रेस की तरह एक साइड से अटैच करें, जिससे आपका लुक और भी स्टाइलिश और यूनिक लगे। इस अंदाज में आप पार्टी में अलग और यूनिक नजर आएंगी।
फुल स्लीव्स ब्लाउज

सविंटर वेडिंग में सोनाक्षी सिन्हा की तरह फुल फिटेड स्लीव्स वाला ब्लाउज एक परफेक्ट आप्शन है। इसे सिल्क साड़ी के साथ पहनने पर आपका लुक रॉयल और एलिगेंट नज़र आएगा। ऐसा ब्लाउज न केवल आपको ठंड से बचाएगा, बल्कि आपके लुक को ग्रेसफुल और क्लासी बनाएगा। जिन महिलाओं के हैवी बाजू हैं, उनके लिए यह एक शानदार चॉइस है। आप इस विंटर वेडिंग इसे जरूर आजमाएं।
तो ये हैं कुछ खास टिप्स, जिन्हें आप इस विंटर वेडिंग सिल्क साड़ी के साथ अपना सकते हैं, जिससे आप सर्दी से भी बचेंगे और खुबसूरत भी लगेंगे।
