सिल्क साड़ी को धोने का सही तरीका जान लीजिए: Silk Saree Washing Tips
Silk Saree Washing Tips

सिल्क साड़ी को कैसे धोएं

सिल्क की साड़ियों को धोते समय कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपकी साड़ी पूरी तरह से खराब हो सकती है।

Silk Saree Washing Tips: रेशमी कपड़े हमेशा चलन में रहते हैं। वहीं सिल्की साड़ी की बात करें तो उनका फैशन हमेशा बना रहता है। लेकिन सिल्क की साड़ियों का बहुत ध्यान रखना पड़ता है। सिल्क की साड़ियों को धोते समय कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपकी साड़ी पूरी तरह से खराब हो सकती है। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां हम आपको सिल्क की साड़ी को धोने का तरीका बताएंगे। घर पर साड़ी धोते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

ठंडे पानी का करें इस्तेमाल

सिल्क साड़ी को धोने का सही तरीका जान लीजिए: Silk Saree Washing Tips
Use Cold Water

हमने देखा है कि रेशमी साड़ी धोने के लिए ठंडा/गुनगुना पानी सबसे अच्छा होता है। जब गर्म पानी का उपयोग किया जाता है, तो सिल्क कपड़े को गर्मी से नुकसान पहुंचने की संभावना अधिक होती है। इसलिए सिल्क की साड़ी को साफ करने के लिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें।

पैच टेस्ट से करें शुरुआत

पैच टेस्ट से करें शुरुआत
पैच टेस्ट से करें शुरुआत

पूरी साड़ी को एक बार में धोने से पहले हम साड़ी पर पैच टेस्ट जरूर कर लें। पैच टेस्ट में आपको बस एक कॉटन बड को सिल्क वाशिंग डिटर्जेंट और पानी के घोल में डुबाना है और इसे साड़ी की उल्टी साईड पर हल्के से रगड़ना है। फिर चेक करें कि कॉटन बड पर कोई रंग तो नहीं आ रहा है। यह पैच टेस्ट आपकी रेशमी साड़ी के रंग की स्थिरता की जांच करने में मदद करेगा और आपको यह भी बताएगा कि यह डिटर्जेंट सफाई के लिए अच्छा है या नहीं। अगर साड़ी ठीक लग रही है, तो सफाई का वही तरीका जारी रखें। जिन सिल्क साड़ियों का रंग निकलता है, उन्हें ड्राई क्लीन करना ही अच्छा रहेंगा।

डिटर्जेंट और पानी का घोल करें तैयार

Detergent and Water
Detergent and Water

नाजुक रेशमी साड़ियों को एक साफ करने के लिए एक हल्के डिटर्जेंट की आवश्यकता होती है जो प्रभावी रूप से साफ हो और उन्हें लंबे समय तक अच्छा बनाए रखे। नियमित डिटर्जेंट से धोने पर इसका कपड़ा खराब हो जाता है। इसलिए रेशमी साड़ियों को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है। डिटर्जेंट और पानी का घोल तैयार करके उसमे सिल्क साड़ी को डुबोकर साफ करें।

साड़ी को भिगो दें

Saree Washing Tips
Saree Washing Tips

सिल्क साड़ी को घर पर धोने का सबसे आसान तरीका यह है की आप थोड़े से डिटर्जेंट को लेकर ठंडे पानी में डाल दें। अब इस घोल में साड़ी को डूबो दें। 5 मिनट के बाद साड़ी को इस घोल में से निकालकर सादे पानी से धो लें। ध्यान रहें की लंबे समय तक कपड़े को पानी में भिगोने से नुकसान भी हो सकता है।

धीरे से धोएं

भीगी हुई रेशम की साड़ी को बाहर निकालें और डिटर्जेंट के सभी निशानों को खत्म करने के लिए इसे ठंडे पानी से धीरे से धो लें। जिससे की कपड़ा खराब ना हों।

साड़ी धोने के बाद इस स्टेप को करें फॉलो

अपनी साड़ी को कभी भी ब्रश से रगड़ें नहीं, क्योंकि इससे साड़ी के धागे बाहर निकल सकते हैं। इससे आपकी सिल्क साड़ी खराब हो सकती है। साथ ही साड़ी को निचोड़े से बचें क्योंकि इससे साड़ी के कपड़े के खराब होने का डर रहता है।

सीधी धूप में सुखाने से बचें

सिल्क साड़ी को सीधे धूप में सुखाने से बचें। साड़ी को सुखाने के लिए रैक पर लटका दें। ध्यान रहें अगर बाहर साड़ी को सुखाना चाहते है तो जहां धूप ना आती हो उस जगह पर सूखाएं। हो सके तो आप साड़ी को पहले तौलिये से भी सुखा सकती हैं ताकि पानी जल्दी निकल जाए, जिससे साड़ी को सुखने में आसानी होंगी।

रखने का तरीका हो सुरक्षित

सिल्क की साड़ियों को दूसरे फैब्रिक के साथ स्टोर न करें। साड़ियों को लपेटने के लिए आप एक मलमल के कपड़े का उपयोग कर सकती हैं। अगर आप दूसरे फैब्रिक के साथ सिल्क की साडियों को रख रहें है, तो ध्यान रहें साड़ियों को कवर में रखें। जिससे की दूसरे फैब्रिक से सिल्क साड़ी को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे और लंबे समय तक आपकी साड़ी सुरक्षित रहें।

Leave a comment