गुच्ची, चैनल और यवेस सेंट लॉरेंट जैसे महंगे ब्रांड बिना पहने भी आप क्लासी दिख सकते हैं क्योंकि क्लासी दिखने के लिए ब्रांड की नहीं बल्कि एक पॉजिटिव एटीट्यूड की जरूरत होती है। बहुत सारी महिलाएं ऐसी हैं जो क्लासी दिखना तो चाहती हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है कि वो किस तरह के कपड़े, जूते, मेकअप, हेयर कैरी करें। आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं कि आपको एक्सपेंसिव दिखने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
लंबा कोट पहनें

अपने आउटफिट में एक लंबा कोट जोड़ना उस एक्सपेंसिव लुक को पाने का सबसे आसान तरीका है। आपके वॉर्डरोब में हर कोट की अपनी जगह होती है, लेकिन महंगा दिखने के लिए, शॉर्ट और फंकी कोट की जगह एक लंबा कोट चुनें। यह कोट कम से कम आपके घुटने पर लगे। कोट खरीदारी करते समय, क्वालिटी का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है।
वहीं कोट के कलर की बात करें तो आपको डार्क कलर का कोट खरीदना चाहिए। ब्लैक के अलावा अगर अन्य रंग का कोट खरीदना चाहते हैं तो आपको लिए ग्रे और ब्राउन कलर बेस्ट रहेगा। इन दो कलर के कोट आपको क्लासी लुक देने के लिए काफी हैं।
कपड़ों को रेडीमेड खरीदने से बेहतर है सिलवा कर पहनना

जब आप बॉडी के हिसाब से कपड़े पहनते हैं तो आप रेडीमेड कपड़ों के कंपेरिजन में बेहतर दिखते हैं। रेडीमेड कपड़े कई बार लूज या फिर टाइट हो जाता है जो दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। सिले हुए कपड़े आपको शरीर के नाम के अनुसार बनते हैं। इसलिए कोशिश करें कि सिले हुए कपड़े पहने।
यह भी देखे-गुड़ी पड़वा के अवसर पर बनाएं ये खास रेसिपी: Gudi Padwa Recipe
एक स्ट्रक्चर बैग खरीदें

क्लासी लुक में स्ट्रक्चर्ड बैग चार चांद लगाता है। अगर आप एक्सपेंसिव और क्लासी दिखना चाहते हैं तो ढीले-ढाले बैग और बैकपैक्स से दूर रहें। इसके बजाय, लेटेस्ट हार्डवेयर वाले काले हैंडबैग पर ध्यान दें। इसलिए बैग खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि वो लूस न हो और न ही रंग-बिरंगे कलर का हो। एक रंग के बैग बहुत क्लासी दिखते हैं जैसे डार्क ऑरेंज, ब्लैक, ब्लू, येल्लो जैसे कलर।
हील्स कैरी करें

जब आप क्लासी लुक की बात आती है तो उन पर फूटवेयर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। अगर आप एक्सपेंसिव लुक कैरी करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको जूतों और फ्लेटर्स की जगह हील्स कैरी करनी चाहिए। अगर आप हील्स पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं तो वेजेज ट्राई कर सकते हैं या शुरुआत में मोटे हील्स कैरी कर सकते हैं। ये आपके लुक के लिए बेहतरीन साबित होगा।
कपड़े को टक इन कर पहने

अगर आप टॉप को टक इन कर पहनते हैं ये एक कमाल का लुक देगा।। अगर आप एक वाइट शर्ट को किसी भी कलर के पेंट के साथ कैरी करते हैं तो उसे पेंट के अंतर टक इन करें और साथ में एक छोटा काले रंग का बेल्ट लगा लें। ये लुक काफी अच्छा लगता है और आपको क्लासी दिखाने में कसर नहीं छोड़ेगा।
कट्स और रिप्ड से बचें

सुनिश्चित करें कि आपने जो कुछ भी पहना है वह अच्छी स्थिति में है। कोशिश करें और ऐसा कुछ भी पहनने से बचें, जिसमें कट हों या चीर-फाड़ हो। कोई भी चीज जिसमें दिखाई देने वाली खामियां हैं। अगर आप लेस कपड़ें कैरी कर क्लासी दिखना चाहते हैं तो ये आपकी गलतफहमी है। एक्सपेंसिव दिखने के लिए कम कपड़े नहीं बल्कि सही कपड़े पहनना चाहिए।
कपड़ों के साथ सिंपल ज्वेलरी कैरी करें

हाई-एंड ड्रेस की तलाश में आप एक्सेसरीज को नहीं भूल सकते। प्लास्टिक की ज्वेलरी कैरी करने से बचें, और इसके बजाय, घड़ी, मोती की बालियां, या साधारण हुप्स जैसे क्लासिक टॉप पर ध्यान दें। आप छोटे इयरिंग कैरी कर सकते हैं जो आपके लुक को मिनिमम लेकिन एक्सपेंसिव दर्शाएगा।
अच्छे सनग्लासेस खरीदें

धूप के चश्मे की एक जोड़ी किसी भी तरह से आप महत्वपूर्ण दिखती हैं, और इसलिए, आपका पूरा पहनावा बेहतर दिखता है। आप भले ही अपने कपड़े पर खर्च नहीं करना चाहते लेकिन सनग्लास पर बिना सोचे समझे खर्च करें। एक अच्छा सनग्लास आपके लुक में कॉन्फिडेंस ऐड करता है।
न्यूड मेकअप करें

क्लासी और एक्सपेंसिव लुक के लिए मेकअप बहुत इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है। अगर आप एक्सपेंसिव दिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अधिक मेकअप की जरूरत नहीं है। आपको न्यूड मेकअप की जरूरत है। कम से कम प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर मेकअप करें। साथ ही ब्राउन और पिंक शेड में न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। वहीं आँखों में भी कम से कम आईशैडो और लाइनर लगाएं। ऐसे में आप क्लासी नजर आएंगी।
हेयर

बालों को अलग अलग कलर करने से बचें। ये क्लासी नहीं दिखते हैं। इससे बेहतर है कि आप अपने नेचुरल हेयर कलर ही रखें। साथ ही एक्सपेंसिव लुक के लिए आप अपने बालों को स्ट्रेट करें। इससे वो फ्रीजी नहीं होंगे और बेहतरीन नजर आएंगे। अगर आप हेयर को बांधना चाहते हैं तो एक सिंपल बन बना लें, या फिर एक टाइट पोनिटेल भी कर सकते हैं।
परफ्यूम

नॉन-अल्कोहल परफ्यूम लगाना काफी फायदेमंद है। अगर आप हार्ड फ्रेग्नेंस वाला परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं तो उसे अभी बदल लें क्योंकि ऐसे स्मेल से लुक दूर भागते हैं। इससे बेहतर है कि आप मस्क का परफ्यूम यूज करें।
नाखूनों का रखें ध्यान

नाखूनों को आम दिनों में भी साफ रखना बहुत जरूरी है। ये हमारे हाइजीन का हिस्सा है। इसलिए अपने नाखून को हमेशा क्लीन रखें। अगर आपको लंबे नाखून पसंद है तो उन्हें शेप में रखें। साथ ही लाइट कलर के नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें। आप चाहे तो नेल एक्सटेंशन भी करा सकती हैं लेकिन इससे नाखून लूज हो जाते हैं। इससे बेहतर है कि आप घर में ही नाखूनों का ध्यान रखें।
सिंपल लुक कैरी करें

सिंपल कलर्स, आउटफिट्स और सिलुएट्स कभी भी बोरिंग नहीं होते बल्कि ये क्लासी होते हैं! इसे कम करने से डरो मत।
अतिरंजित शैलियों और बोल्ड प्रिंटों और रंगों से प्यार करना पूरी तरह से ठीक है, लेकिन आप यह जानकर आश्वस्त हो सकते हैं कि सरल आपको वह महंगा लुक देगा जो आप चाहते हैं। तो अगर आप कभी भी एक्सपेंसिव लुक कैरी करना चाहते हैं तो इन बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है।
