Tripti Dimri Blouse Design for Rkashabandhan
Tripti Dimri Blouse Design for Rkashabandhan

Summary: मिरर वर्क से कीहोल नेक तक – हर साड़ी के लिए परफेक्ट ब्लाउज आइडिया

रक्षाबंधन पर अपने पारंपरिक लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए तृप्ति डिमरी के ब्लाउज डिज़ाइन से प्रेरणा लें। चाहे प्रिंटेड साड़ी के साथ मिरर वर्क ब्लाउज हो, फ्लोरल साड़ी के साथ एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज, प्लेन साड़ी के साथ ब्लैक सीक्विन ब्लाउज, या फिर रिब्ड क्रॉप टॉप और कीहोल नेक ब्लाउज, ये सभी डिज़ाइन फेस्टिव लुक को ग्लैमरस और ट्रेंडी बना देंगे।

Blouse for Raksha Bandhan: अगर आप रक्षाबंधन पर पहनने के लिए अपने लिए ब्लाउज के नए डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो आपको “धड़क 2” फ़ेम तृप्ति डिमरी के ब्लाउज पर नजर डालनी चाहिए। तृप्ति डिमरी न सिर्फ शानदार एक्टर हैं बल्कि उनका फैशन सेंस भी अच्छा है और वह स्टाइलिश के साथ ही ऐसे ब्लाउज पहनती हैं, जिन्हें आप भी पहन सकती हैं। तो फिर देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं तृप्ति डिमरी के लेटेस्ट 5 ब्लाउज डिजाइन पर।

अगर आप आज तक यही सोचती आई हैं कि मिरर वर्क वाले ब्लाउज प्लेन साड़ियों के साथ अच्छे लगते हैं, तो आप पूरी तरह से सही नहीं हैं। प्रिंटेड खासकर फ्लोरल साड़ियों के साथ भी मिरर वर्क वाले ब्लाउज शानदार दिखते हैं बल्कि रिच लुक देते हैं। इसलिए अगर आपके पास पहले से कोई फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी है, तो उसके साथ मिरर वर्क वाला ब्लाउज खरीद लीजिए। 

फ्लोरल साड़ी के साथ एम्ब्रॉएडरी वर्क वाले ब्लाउज बहुत सूट करते हैं। जैसे तृप्ति ने यहां ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ पिंक कलर का एम्ब्रॉएडर्ड वर्क ब्लाउज पहना है। यह कॉम्बो बहुत सुंदर है और रक्षाबंधन जैसे त्योहार के लिए परफेक्ट भी है। आप इस तरह के ब्लाउज को प्लेन साड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं। आपकी साड़ी की खूबसूरती बढ़ जाएगी। 

ब्लैक सीक्विन ब्लाउज प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ तो सुंदर दिखता ही है, आप इसे और रंगों की साड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं। यह एक स्लीवलेस ब्लाउज है, जिसकी नेकलाइन स्वीटहार्ट है। यह काफी ग्लैम लुक दे रहा है और हटके भी है। 

यूं तो तृप्ति ने यहां इस क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट पहना है लेकिन आप इस तरह के क्रॉप टॉप के साथ साड़ी पहन सकती हैं। यह स्मार्ट और कूल लुक देने के साथ ही आपको भीड़ में अलग रखने की क्षमता भी रखता है। मार्केट में हर रंग के क्रॉप टॉप मिल जाते हैं, जो प्लेन होने के साथ रिब्ड लुक में भी उपलब्ध हैं। आप अपनी पसंद का टॉप लें और उसे किसी भी प्रिंटेड साड़ी के साथ पेयर करें। चाहें तो साथ में बेल्ट लगाएं, आपका बोहो साड़ी लुक तैयार है। 

इस तरह का ब्लाउज आपको कम ही देखने को मिलता है, हां कुर्ता जरूर इस नेकलाइन में मिल जाता है। लेकिन आप इस बार लाइट फैब्रिक वाली किसी भी साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज बनवा कर देखें। यह सुंदर दिखने के साथ ही स्मार्ट और कैजुअल लुक भी देता है। चाहें तो तृप्ति की तरह बाजू पर कुछ लटकन लगवा सकती हैं। इससे लुक और एन्हैन्स हो जाता है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...