saree designs

Saree Designs: जब भी कहीं घूमने फिरने की या किसी इवेंट में जाने की बात आती है तो सबसे पहले हम अपने लुक्स पर ही ध्यान देते हैं। दरअसल मौका कोई भी हो हर व्यक्ति खूबसूरत और परफेक्ट नजर आना चाहता है। इसके लिए वह अपने आउटफिट, फुटवियर, ज्वेलरी, मेकअप, बैग्स जैसी चीजों का बहुत ख्याल रखता है। हर शादी पार्टी और इवेंट के लिए हमारे पास अलग-अलग आउटफिट्स भी मौजूद होते हैं। जब हमें किसी ऑफिस इवेंट में शामिल होना होता है तो हम अक्सर फॉर्मल वेयर पहन कर जाना पसंद करते हैं।

ऑफिस इवेंट में शामिल होने के लिए फॉर्मल चुनने की सबसे बड़ी वजह प्रोफेशनल दिखना होती है। दरअसल फॉर्मल आउटफिट हमें ऑफिस इवेंट में अट्रैक्टिव लुक देने का काम करते हैं। अगर आपको भी किसी ऑफिस इवेंट में शामिल होना है और आप खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो कुछ स्टाइलिश साड़ियां कैरी कर सकती हैं। आपको मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइन वाली साड़ियां मिल जाएगी। चलिए आज हम आपको कुछ डिजाइंस बताते हैं।

Saree Designs
Image Courtesy: Andaaz Fashion

अगर आपको थोड़ा हैवी डिजाइन पहनने का मन है तो साटन एंब्रॉयडरी साड़ी एक बेस्ट ऑप्शन है। यह आपको सटल लुक देने का काम करेगी और आप काफी खूबसूरत लगेंगे। इस तरह की साड़ी को इसका एंब्रॉयडरी वर्क खूबसूरत बनाने का काम करता है। यह साड़ी आप अपने पसंदीदा रंगों में आसानी से मार्केट से खरीद सकते हैं। लॉन्ग इयररिंग और सेंटर पार्टेड ओपन हेयर आपको खूबसूरत बनाएंगे।

Printed Saree
Image Courtesy: Amazon

जो लोग अट्रैक्टिव लेकिन सिंपल सोबर लुक पसंद करते हैं, उनके लिए प्रिंटेड साड़ी सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। इस तरह की साड़ी में आपको छोटी और बड़ी दोनों तरह की प्रिंट मिल जाएगी। जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से ले सकते हैं। वैसे अगर आप छोटी प्रिंट की साड़ी पहनेंगी तो यह ज्यादा खूबसूरत नजर आएगी। सिंपल साड़ी है तो बेहतरीन लुक के लिए आप उसके साथ ज्वेलरी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी लुक को स्लिम ट्रिम बनाने का काम करती है। ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग और लो पोनीटेल इसके साथ बेस्ट लगेगी।

Chikankari Saree
Image Courtesy: The lucknowi

चिकनकारी एक ऐसा फैब्रिक है। जिससे बने कुर्ते हो या साड़ियां हर मौके पर खूबसूरत लगते हैं। ऑफिस इवेंट के लिए चिकनकारी वर्क की साड़ी का चुनाव किया जा सकता है। आपको पूरी साड़ी में खूबसूरत वर्क देखने को मिलेगा जो काफी अट्रैक्टिव लगता है। इसमें कई सारे कलर और डिजाइंस मिल जाएंगे। इस तरह की साड़ी के साथ आप चोकर पहन सकते हैं। लो बन और फ्लैट्स आपके लुक को कंप्लीट कर देंगे।

Polka Dot Saree
Image Courtesy: Kaari

यह साड़ी का एक ऐसा वेरिएंट है जो हर मौके पर खूबसूरत लगता है। ऑफिस इवेंट में आप अपने पसंदीदा रंग और डिजाइन के मुताबिक पोल्का डॉट साड़ी पहन सकती हैं। कॉटन फैब्रिक की इस तरह की साड़ियां काफी हल्की होती है जिस वजह से कंफर्टेबल महसूस होता है। आप इसमें रेड एंड ब्लैक, व्हाइट एंड ब्लैक, ग्रीन और रेड जैसे कलर कॉम्बिनेशन चुन सकते हैं। साड़ी के कलर के मुताबिक अपनी ज्वेलरी का चुनाव करें। इसके साथ हिल्स कैरी की जा सकती है।

ऑफिस के इवेंट में आप अपनी पसंदीदा रंग की टिशू साड़ी भी पहन सकती हैं। व्हाइट कलर की खूबसूरत साड़ी को आप ब्लैक कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ियों पर थ्रेड से वर्क किया होता है, जो इन्हें खूबसूरत बनाता है। इसके साथ चोकर और ओपन हेयर अच्छे लगेंगे। हिल्स आपके लुक को बेस्ट बनाएगी।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...