डे वेडिंग्स में खूब जचेंगी राधिका मदान की ट्रेंडी और सुपर स्टाइलिश साड़ियां: Radhika Madan Saree Looks
Radhika Madan Saree Looks

Radhika Madan Stylish Saree Looks: टेलीविजन के सुपर हिट शो “मेरी आशिकी तुम से ही” में इशानी के किरदार से घर-घर में सभी के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान टेलीविजन को कई सालों पहले छोड़कर बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में दे चुकी हैं। एक्ट्रेस राधिका मदान शिद्दत और अंग्रेजी मीडियम जैसी फिल्मों में बेहतरीन ऐक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशनेबल अंदाज के लिए भी पसंद की जाती हैं। राधिका अक्सर सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत लुक्स के लिए अपने चाहने वालों की तारीफें बटोरती नजर आती है। ऐसे में आज हम आपके लिए राधिका के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप खास डे इवेंट्स पर स्टाइल कर सकती हैं।

Also read: मानसून में एक्ट्रेस अनन्या पांडे का पसंदीदा DIY इंग्रीडिएंट गुलाब जल इस तरीके से करें इस्तेमाल: Ananya Pandey Rose Water DIY

डे इवेंट्स पर राधिका मदान के खूबसूरत साड़ी लुक्स रीक्रिएट कर दिखेंगी सबसे खास और स्टाइलिश: Radhika Madan Stylish Saree Looks

येलो रफल्ड साड़ी

किसी भी खास डे इवेंट या शादी फंक्शन पर मॉडर्न लुक क्रिएट करने के लिए राधिका मदान की ये खूबसूरत येलो रफल्ड साड़ी एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। ब्राइट येलो कलर के साथ खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट साड़ी को स्टाइलिश और खूबसूरत लुक दे रहा है। राधिका इस साड़ी लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, आप भी राधिका की तरह पिंक ग्लोसी मेकअप के साथ ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

स्टिच्ड आइस ब्लू साड़ी

फॉर्मल या इनफॉर्मल सभी डे इवेंट्स पर लाइट कलर्स और सटल लुक्स ही खूबसूरत लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई खास इवेंट अटेंड करने वाली हैं, तो राधिका की ये आइस ब्लू साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में एक्ट्रेस ने काफी स्टाइलिश आइस ब्लू साड़ी को ग्लैमरस डीप वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी राधिका का ये लुक मिनिमल मेकअप और मॉडर्न इयरिंग्स के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

खूबसूरत पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

किसी भी खास वेडिंग फंक्शन या फॉर्मल इवेंट्स पर सटल मिनिमल लुक क्रिएट करने के लिए ऑर्गेंजा साड़ी सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकती है। इस लुक में एक्ट्रेस राधिका मदान ने बेहद खूबसूरत पिंक ऑर्गेंजा साड़ी को मैचिंग इयररिंग्स के साथ कैरी किया है। साड़ी पर यूनिक लेस डिटेलिंग और स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। आप भी मिनिमल ज्वेलरी के साथ ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

प्रिंटेड सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस राधिका मदान ने इस लुक में काफी स्टाइलिश और मॉडर्न प्रिंटेड सिल्क साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज के साथ कैरी किया है। जो किसी भी खास डे इवेंट के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। इस तरह की मॉडर्न साड़ियां आजकल मार्केट में खूब ट्रेंड कर रही हैं। राधिका ने स्टाइलिश लाइट वेट साड़ी को डिजाइनर गोल्डन ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। आप भी मॉडर्न मिनिमल ज्वेलरी के साथ ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

क्लासिक ब्लैक नेट साड़ी

किसी भी खास इवेंट और शादी फंक्शन पर कहर ढ़ाने के लिए क्लासिक ब्लैक नेट साड़ी से बढ़िया ऑप्शन नहीं हो सकता है। इस लुक में एक्ट्रेस राधिका मदान ने नेट ब्लैक एंब्रॉयडेड साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज के साथ कैरी किया है। राधिका मदान इस लुक में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। आप भी राधिका का ये लुक स्मोकी आई मेकअप और ब्लैक बिंदी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...