Summary: अगर आप भी हैं क्रॉप टॉप की दीवानी, तो राधिका मदान से लें फैशन इंस्पिरेशन:
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान ना सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग बल्कि स्टाइलिश लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं। खासकर उनके क्रॉप टॉप लुक्स फैशन लवर्स के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं।
Radhika Madan Crop Top: राधिका मदान बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज़ में से हैं, जो न सिर्फ अपने दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनके फैशन चॉइसेज़ भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। खासकर जब बात आती है क्रॉप टॉप्स की, तो राधिका का स्टाइल हर फैशन लवर को इंस्पायर करता है। वो सिंपल और क्लासी लुक में भी इतनी परफेक्ट लगती हैं कि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। चाहे एयरपोर्ट लुक हो, कैज़ुअल डे आउट हो या कोई प्रमोशनल इवेंट राधिका हर मौके के लिए परफेक्ट क्रॉप टॉप लुक कैरी करती हैं। तो चलिए देखते हैं उनके कुछ खूबसूरत क्रॉप टॉप लुक्स।
ब्लैक इन्फिनिटी डिज़ाइन क्रॉप टॉप
इस लुक में राधिका मदान ने ब्लैक इन्फिनिटी डिज़ाइन क्रॉप टॉप को हाई वेस्ट ट्राउज़र के साथ पेयर किया है। इस लुक के साथ उनके बालों को स्लीक और साइड-पार्टेड रखा गया है, जिससे उनका फेस फ्रेम और ज्यादा निखरकर सामने आता है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने स्मोकी आईज, हल्का काजल और न्यूड ग्लॉसी लिप्स के साथ ड्यूई फिनिश चुना है। एक्सेसरीज़ में उन्होंने मिनिमल गोल्ड स्टड्स और वॉच पहनी है, जो इस पूरे लुक को स्टाइलिश बना रही हैं।
रेड रूच्ड क्रॉप टॉप और स्कर्ट
राधिका ने इस लुक में रेड कलर का रूच्ड क्रॉप टॉप पहना है जिसे मैचिंग स्कर्ट के साथ स्टाइल किया गया है। हेयरस्टाइल को स्लीक स्टाइल में ओपन रखा गया है। मेकअप में न्यूड ग्लॉसी लिप्स, कोहल आईलाइनर और हाईलाइटेड चीक्स ने उनके फीचर्स को और उभारा है। एक्सेसरीज़ में सिल्वर डैंगलर इयररिंग्स और स्टोन स्टडेड कफ ब्रेसलेट्स ने पूरा पार्टी वाइब सेट कर दिया है।
ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और फ्लेयर्ड पैंट्स
राधिका ने ब्लैक ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप को व्हाइट फ्लेयर्ड कट आउट डिटेलिंग वाले पैंट्स के साथ पेयर किया है, जो एकदम स्ट्रीट स्टाइल इंस्पायर्ड है। उनके बालों को नेचुरल कर्ल्स में खुला छोड़ा गया है, जिससे ये लुक भी रिलैक्स दिखता है। पिंक टोन आईशैडो, मस्कारा और सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक से मेकअप को कंप्लीट किया गया है जबकि एक्सेसरीज़ की बात करें तो उन्होंने गले में डायमंड नेकलेस पहना है।
पिंक क्रॉप और डेनिम
राधिका मदान का पिंक क्रॉप टॉप और फ्लेयर्ड जींस वाला लुक आउटिंग के लिए परफेक्ट है। उन्होंने स्ट्रैपलेस, ब्राइट पिंक बॉडी-हगिंग टॉप पहना, जो उनके लुक में ग्लैमर एड कर रहा था। इसके साथ उन्होंने हाई-वेस्ट लाइट वॉश फ्लेयर्ड जींस पहनी, जो रेट्रो टच देते हुए उनके फिगर को खूबसूरती से उभार रही थी। मेकअप में पिंक ग्लॉसी लिप्स, शिमरी आईशैडो और सटल हाईलाइटिंग ने उनके फेस को ग्लोइंग लुक दिया। बाल खुले थे और हल्के वेवी टेक्सचर में स्टाइल किए गए थे, जिससे एक कूल और यूथफुल फील आ रही थी।
रेड क्रॉप टॉप
राधिका मदान ने ड्रॉप-डाउन स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन वाला स्कार्लेट रेड ऑफ-शोल्डर टॉप पहना है, जिसे उन्होंने हाई-वेस्ट वॉश्ड ब्लू डेनिम जींस के साथ टीम किया। खुले वेवी बाल, कोहल आईज़, नूड पिंक लिपस्टिक और रेड हील्स उनके इस लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे हैं। यह लुक डिनर डेट से लेकर कैज़ुअल आउटिंग तक के लिए परफेक्ट है।
