Glitter Eye Makeup Look: ईद आने वाली है इसलिए इस मौके की तरह ही आपका मेकअप लुक भी मजेदार और दिलचस्प होना चाहिए। सोशल मीडिया पर आजकल एक से एक नए मेकअप लुक वायरल होते ही रहते हैं। फिल्मी सितारे हो या सोशल मीडिया के इनफ्लुएंर्स, सभी जमकर इन मेकअप लुक्स को रीक्रिएट करते हुए नजर आते हैं, जो फैंस को भी खूब भाते हैं। वहीं अगर बात ग्लिटर आई मेकअप की आती है तो किसी खास मौके के लिए इस तरह के मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है।
ग्लिटर आई मेकअप आंखों के साथ-साथ चेहरे पर भी चार चांद लगा देता है हालांकि इसे करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए लिए। हम आपको टॉप एक्ट्रेसेज के कुछ खास ग्लिटर आई मेकअप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको किसी भी खास मौके पर एक परफेक्ट लुक देने में मदद कर सकते हैं।
एमरल्ड ग्रीन लिड्स आईशैडो
कृति सेनन कभी भी बोल्ड ट्रेंड को फॉलो करने से पीछे नहीं हटती हैं और वह किसी भी लुक को बेहद शानदार तरीके से कैरी करती हैं। उनका यह क्लासिक और ग्लैमरस ग्लिटर आई मेकअप लुक बेहद खूबसूरत है, जिसे आप किस भी खास मौके के लिए ट्राई कर सकती हैं । उनकी आंखों पर पिगमेंटेड ग्रीन ग्लिटर आईशैडो लगा हुआ है और उनकी वॉटरलाइन कोहल से हाईलाइट की गई है।
कट क्रीज़ आई मेकअप
ऐसे आई मेकअप लुक को कॉफी करना है तो पलकों और क्रीज़ में कंट्रास्ट कलर का इस्तेमाल होना चाहिए। इससे आंखें बड़ी और आकर्षक नजर आती हैं। इसे क्रिएट करने के लिए लाइट कलर का यूज करें। क्रीज लाइन को हाइलाइट करने के लिए डीप शेड चुनें। फिर डीप शेड को आईब्रो बोन की तरफ ले जाएं। आप चाहें को इसमें शिमर लगा सकती हैं या फिर आईलाइनर, मस्कारा या हाइलाइटर से इसे कंप्लीट कर सकती हैं।
दिशा पटानी की चमकीली आंखें
अगर आपको दिशा पटानी का यह लुक रीक्रिएट करना है तो सबसे पहले अपनी आंखों के नीचे, दाग-धब्बे और पिगमिंटेशन पर कंसीलर अप्लाई करें ताकि आपकी स्किन ग्लो कर सके और इवन टोन नजर आए। इवन टोन वाला लुक पाने के लिए प्रोडक्ट को अच्छी तरह से ब्लेंड करें। अपनी पलकों पर एक सॉफ्ट ब्रोंज़र या ग्रे कलर का आईशैडो लगाएं।
कॉपर ग्लिटर आई मेकअप
एक्ट्रेस ने लाइट वॉर्म स्मोकी आईलाइनर इफेक्ट के साथ ग्लिटर कॉपर पिगमेंट का इस्तेमाल किया है। यह फेस्टिव सीज़न में एक्सपेरिमेंट करने के लिए एक बेस्ट लुक है।
ब्लू सिल्वर ग्लिटर आईज
अगर आप कुछ अलग और क्लासी लुक चाहती हैं तो सोनाक्षी सिन्हा के इस बेहद आकर्षक लुक को किसी भी इवेंट या फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें उनकी आंखों के अंदरूनी कॉर्नर पर लाइट ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है और आईलैशेज पर खूबसूरत ग्लिटर लगाया गया है, जो स्टार-स्टडेड इफेक्ट लुक देता है। इसके साथ आप अंदरूनी कोनों पर ब्लू आईलाइनर का यूज करें और इसे आईलैशेज के सेंटर की तरफ ब्लेंड करें ताकि लाइन ब्लर हो जाए। इसके बाद पलकों पर ट्रांसलूसेंट ग्लिटर पिगमेंट को अप्लाई करें और इसे ब्लेंड कर लें।
ग्लिटर आई मेकअप करने करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें
- ग्लिटर को आंखों पर डायरेक्ट लगाने से बचें। इसके पहले आईलिड पर फाउंडेशन, कंसीलर या प्राइमर जरूर अप्लाई कर लें।
- ग्लिटर लगाने से पहले मैचिंग आईशैडो लगाना ना भूलें। इसके साथ ही ग्लिटर ग्लू लगाने से आपका आई मेकअप लॉन्ग लास्टिंग बना रहेगा।
- इस बात का भी ध्यान रखें कि ग्लिटर को आईलिड के अंदर ही अप्लाई करें। वरना आपका मेकअप लुक खराब नजर आ सकता है।
