Necklace for Festival: किसी भी आउटफिट का ग्रेस तब तक पूरा नहीं आता, जब तक आप उसके साथ शानदार ज्वेलरी वियर न करें। इसलिए अपने आउटफिट्स के साथ ज्वेलरी पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में कुछ यूनिक और ट्रेंडी ज्वेलरी वियर करना चाहती हैं तो बॉलीवुड की फैशनिस्टा शिल्पा शेट्टी को आप फॉलो कर सकती हैं। शिल्पा का ज्वेलरी कलेक्शन शानदार है। वैसे भी बॉलीवुड ब्यूटी जो भी वियर करती हैं उसकी कॉपी भी आसानी से मिल जाती है, जो काफी बजट फ्रेंडली रहती हैं।
लेयर्ड नेकलेस
लेयर्ड नेकलेस इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं और अगर ये डायमंड में हो तो इसकी चमक व लुक ही अलग हो जाता है। आप भी शिल्पा की तरह लेयर्ड नेकलेस पसंद कर सकती हैं। खास बात ये है कि यह ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट्स पर बहुत अच्छे लगते हैं।
ऑक्साइड ज्वेलरी
ऑक्साइड ज्वेलरी में अब काफी नए पैटर्न आने लगे हैं। इनका ट्राइबल स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगा। आप इन्हें किसी भी रंग के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। हालांकि व्हाइट और ब्लैक आउटफिट्स के साथ इनका लुक ज्यादा अच्छा आता है।
डिजाइनर ज्वेलरी
अगर आप भी शिल्पा शेट्टी की तरह ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो एक बार उनकी ये डिजाइनर ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं। शिल्पा की इस ऑक्साइड ज्वेलरी में मीना वर्क का काम है। नेकलेस के नीचे हो रहा मोतियों और घुंघरू का काम इसे एलिगेंट लुक दे रहे हैं। इस तरह की ज्वेलरी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएगी।
फिरोजा ज्वेलरी
कभी कभी आउटफिट के कलर से मैच करती हुई ज्वेलरी भी बहुत अच्छा लुक देती है। आप भी फैशन आइकन शिल्पा शेट्टी की तरह मैचिंग ज्वेलरी वियर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने स्काई ब्लू साड़ी के साथ फिरोजा ज्वेलरी पेयर की है। बीच बीच में रूबी पर्ल लगे हैं। ऐसी ज्वेलरी इन दिनों ट्रेंडिंग है और आसानी से मिल जाएगी। आपको इसकी कॉपी भी खरीद सकती हैं।
ड्रॉप नेकलेस
इस फेस्टिव सीजन में अगर आप इंटरनेशनल फैशन को फॉलो करना चाहती हैं तो शिल्पा की तरह ड्रॉप नेकलेस अपने ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर शामिल करें। यह नेकलेस इन दिनों लेटेस्ट ट्रेंड हैै और आप बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड की तमाम हस्तियों को इस स्टाइल को फॉलो करते हुए देख सकती हैं। इस पैटर्न का नेकलेस लहंगों के साथ ही वेस्टर्न आउटफिट्स पर बहुत अच्छा लगता है।
ब्रॉड चेन नेकलेस
फेस्टिवल में कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो ब्रॉड चेन नेकलेस का विकल्प बेस्ट है। शिल्पा ने इसे फिश कट ब्लैक एंड व्हाइट स्कर्ट और टॉप के साथ पेयर किया है, लेकिन कई बॉलीवुड ब्यूटीज इसे साड़ियों के साथ भी पेयर करती हैं। यह बहुत ही शानदार लगता है। लोगों की नजर एकदम इस पर ठहर जाएंगी।
नवरत्न नेकलेस
रॉयल लुक के लिए नवरत्न नेकलेस चुनना आपके लिए हमेशा ही बहुत ही अच्छा विकल्प है। यह हर आडटफिट पर अच्छा लगता है। साड़ी, लहंगे के साथ ही आप इसे सूट्स के साथ ही पहन सकती हैं। खास बात ये है कि नवरत्न नेकलेस कभी भी आउट आॅफ फैशन नहीं होगा। यह सालों से ग्रेसफुल ज्वेलरी की लिस्ट में रहा है और आगे भी रहेगा।
