वेस्टर्न और इंडियन आउटफिट के साथ इस तरह के नेकलेस करें स्टाइल: Necklace Designs
Necklace Designs

नेकलेस वेस्टर्न और इंडियन आउटफिट के साथ करे जा सकते हैं स्टाइल

इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि इंडियन और वेस्टर्न के साथ किस तरह के नेकलेस को आप भी कर सकते हैं और वह आपको अधिक खूबसूरत बना सकते हैं।

Necklace Designs: हर तरह के कपड़ों के साथ अलग-अलग ज्वेलरी पहनी जाती है और अपने लुक को निखारने के लिए ही ज्वेलरी का इस्तेमाल किया जाता है। लगभग सभी लड़कियां और महिलाएं अपनी लुक को रीक्रिएट करने में लगी रहती है। ऐसे में वह लेटेस्ट फैशन को जरूर फॉलो करती है। अक्सर लड़कियां अपने लुक के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करती ही रहती है। अब आउटफिट वेस्टर्न हो या इंडियन हो सभी तरह के आउटफिट के साथ अलग-अलग ज्वेलरी का ही इस्तेमाल किया जाता है, परंतु आज के आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि इंडियन और वेस्टर्न के साथ किस तरह के नेकलेस को आप भी कर सकते हैं और वह आपको अधिक खूबसूरत बना सकते हैं।

स्टेटमेंट नेकलेस वाले डिजाइन

Necklace Designs
Statement Necklace Designs

बहुत सारे नेकलेस की डिजाइन ऐसे होते हैं जो वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही आउटफिट पर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। आप भी दोनों आउटफिट पर एक तरह की नेकलेस का डिजाइन ट्राई करना चाहते हैं तो इस तरह का डिजाइन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह का नेकलेस साड़ी के साथ बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है। यह एक डिजाइनर नेकलेस है। अगर आप इसे स्टाइल करते हैं तो इस साड़ी और सूट दोनों के साथ ही पहना जा सकता है। इस तरह से मिलता जुलता डिजाइन आपको बाजार में ₹500 से लेकर ₹1000 की रेंज तक आराम से मिल जाएगा।

पर्ल डिजाइन वाले नेकलेस

 pearl jewellery
Necklace Designs with pearl jewellery

आज के समय में इस तरह के डिजाइन बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आपका आउटफिट इंडियन हो या वेस्टर्न हो आप पर डिजाइन वाले नेकलेस पहन सकते हैं। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। इसमें आपको लेयर भी मिल जाती है और चोकर स्टाइल सेट भी मिल जाते हैं। यह एक डिजाइनर सेट है, जिसमें डायमंड के साथ एमराल्ड वर्क भी किया हुआ है। लुक को रीक्रिएट करने के लिए इसी तरह का स्टाइलिश सेट खरीद सकती हैं। यह बाजार में ₹500 से लेकर उससे ज्यादा तक की रेंज में भी मिल जाएगा।

फ्लोरल चैन वाले नेकलेस

Necklace Designs with floral design
Necklace Designs with floral design

अगर आपको बेहद सिंपल डिजाइन पसंद आते हैं तो आप इस तरह के नेकलेस का चुनाव कर सकते हैं। इसमें केवल नेकलेस का पेंडेंट बड़ा होता है और आसपास भी वर्क किया होता है। इसे इंडियन के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी वियर कर सकते हैं। इस तरह के डिजाइन पहनने में और देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। यह बाजार में ₹250 से लेकर ₹500 तक आसानी से मिल जाएगा।

चोकर डिजाइन वाले नेकलेस

Choker design necklace
Choker design necklace

देखा जाए तो 70 के दशक में इनका काफी ज्यादा ट्रेंड था परंतु आज के समय में यह वापस से फैशन में आ गया है। चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल दोनों ही आउटफिट के साथ इस तरह के डिजाइन पहने जा सकते हैं। इसमें बहुत सारे डिजाइन आपको मार्केट में आराम से मिल जाएंगे। इनमें स्टोन एवं बीट्स चौकर कुंदन स्टाइल चौकर बहुत ही ज्यादा चलन में है।

आप भी वेस्टर्न और इंडियन आउटफिट के साथ इस तरह के नेकलेस एक बार जरूर कैरी करें और अपने आप को स्टाइलिश बनाएं।