नेकलेस के ये लेटेस्ट डिजाइंस देंगे स्टेटमेंट लुक, जरूर करें अपने कलेक्शन में शामिल: Necklace Designs
necklace designs new model

Necklace Designs: इंडियन वियर हो या वेस्टर्न ज्वैलरी के बिना तो आपको हर लुक अधूरा है। गाउन से लेकर किसी एथनिक वियर तक सभी आउटफिट्स के साथ ज्वैलरी बहुत ही शानदार लगती हैं। इसी तरह नेकलेस के बिना भी आपका लुक कुछ अधूरा लग सकता है। अगर आप ट्रेंड के साथ चलना पसंद करती हैं, तो आपको अपने ज्वैलरी कलेक्शन में कुछ लेटेस्ट डिजाइन के नेकलेस जरूर शामिल करने चाहिए।

यह भी देखें-जल्‍द करना चाहती हैं कंसीव, तो आयुर्वेद से के ये उपाय आएंगे काम: Ayurvedic Tips For Fertility

ये लेटेस्ट नेकलेस आपके लुक में चार-चांद लगा सकते हैं। शादी से लेकर किसी नाइट पार्टी या हो ऑफिस पार्टी इन नेकपीस को पहनकर आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। अगर आप भी सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आपको भी लेटेस्ट नेकपीस के ये डिजाइन्स जरूर देखने चाहिए। आइए आज आपको ऐसे ही लेटेस्ट डिजाइन के नेकपीस के बारे में बताते हैं।

फ्यूज़न नेकपीस हैं शानदार

आजकल इस तरह के फ्यूजन नेकपीस काफी ट्रेड में हैं। ये नेकपीस राजपूताना और मुगल डिजाइन का एक शानदार मिक्स है। इस तरह के मिले-जुले फ्यूज़न नेकपीस काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसे आपको अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए। इसमें पैसे इंवेस्ट करना आपके लिए काफी फायेदमंद साबित हो सकता है। इसे आप साड़ी, सूट और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी बहुत ही स्मार्टली कैरी कर सकती हैं।

हसली नेकपीस विद टेंपल डिजाइन

टेंपल डिजाइन्स नेकपीस से कभी भी आउटऑफ ट्रेंड नहीं होती। ये हमेशा से ही ट्रेंड का हिस्सा रही हैं। इसके साथ ही ट्रेडिशनल हसली ज्वैलरी भी इंडिया की पहचान है। इन दोनों का कॉम्बिनेशन काफी शानदार है। इसे भी आप अपने हर आउटफिट के साथ पेयर कर सकते हैं।

ट्राइबल चार्म चोकर नेकपीस

आजकल सिल्वर ज्वैलरी के साथ-साथ चोकर नेकपीस काफी पसंद किए जा रहे हैं। एक चोकर नेकपीस तो हर महिला के कलेक्शन में जरूर होना चाहिए। इस यूनिक पीककॉक स्टाइल चोकर नेकपीस को आप सूट और साड़ी के साथ-साथ अपने वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ही स्टाइल कर सकती हैं।

जेमस्टोन चोकर नेकपीस

पिककॉक डिजाइन के साथ ये जेमस्टोन चोकर नेकपीस काफी शानदार लग रहा है। इसे आप मार्केट में आराम से अपने बजट में खरीद सकती हैं। इसे आप अपने हर तरह के लुक के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके साथ आप मैचिंग ईयरिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक कातिलाना लगेगा।

ब्रेडेड चैन नेकपीस करें ट्राई

अगर आप एक ऑफिस गोइंग महिला है, तो आपको इस तरह के नेकपीस को अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। इसे आप अपने पावर लुक के साथ भी पेयर कर सकती हैं। इससे आपका लुक बहुत ही शानदार हो जाएगा। इस नेकपीस में भूटान टाइगर्स को चेन के साथ बहुत ही शानदार तरीके से इंबेड किया गया है। मॉर्डन और ट्रेडिशनल का ये फ्यूजन कमाल का है। इसे आप साड़ी के साथ पहनकर भी बहुत खूबसूरत लगेंगी।

पर्ल नेकपीस हैं शानदार

अगर आप केवल एथनिक आउटफिट ही कैरी करती हैं और अपने लिए किसी ट्रेडिशनल ओकेज के हिसाब से हैवी ज्वैलरी ढूंढ रही हैं, तो आपको इस तरह की पर्ल नेकपीस को जरूर देखना चाहिए। ये बहुत ही क्लासी लगते हैं। इस तरह के नेकपीस आपके हर लुक को रॉयल बना सकते हैं।