Jewellery According to Neckline: त्यौहारों का यह समय सजने संवरने का है। हम जानते हैं कि इस फेसटव सीजन अपने स्टाइल के साथ आप एक अलग ही रंग दिखाना चाहती है। ड्रेसेज के साथ आपका ज्वैलरी कलेक्शन भी खास होगा। लेकिन अगर आप ड्रेसेज की नेकलाइन का ध्यान रखते हुए ज्वैलरी को पहनेंगी तो आपके लुक में चार चांद लग जाएंगी। वहीं आपका स्टाइल भी किसी डीवा से कम नजर नहीं आएगा। तो चलिए इस आर्टीकल में हम देखते हैं कि कौन सी नेकलाइन के साथ किस तरह की ज्वैलरी पहनना परफैक्ट रहने वाला है।
बोट और शॉर्ट राउंड नेकलाइन

अगर आप भी उनमें से हैं जो डीप नेक पहनना पसंद नहीं करती और अक्सर राउंड नेकलाइन रखना पसंद करती हैं तो आप इसके साथ रानी हार या लॉन्ग पेंडेट वाली पीस कैरी कर सकती हैं। लंबा हार पहनने से फायदा यह होगा कि आपकी सिंपल नेकलाइन हाईलाइट नहीं होगी। सबसे बड़ी बात हे कि आपको आपका रानी हार पहनने का मौका मिलेगा।
कॉलर्ड या हाई नेकलाइन

अगर आप कॉलर वाला कोई इंडोवेस्टन ड्रेस या ब्लाउज पहन रही हैं तो सबसे पहला काम यह करें कि अपने ऊपर के दो बटंस को खोल लें ताकि जूलरी पहनने की गुंजाईश आपकी नेक पर नजर आए। इसके साथ आप हैवी चोकर पहनें। यहीं जानें आपका यह लुक लाजवाब लगेगा। इसके अलावा अगर आप हाईनेक पहन रहे हैं और उसमें बटन नहीं है तो परेशान न हों। आप हैवी ईयरिंग के साथ हाईनेक के ऊपर ही अपनी जूलरी को कैरी करें।
बिजी नेकलाइन

इस तरह की नेकलाइन वो होती है जिसके गले पर हैवी एंब्रायड्री या वर्क होता है। इस तरह की अगर आपकी हैवी नेकलाइन है तो आप गले में कोई भी जूलरी न पहनें वराना गले का काम हाईलाइट नहीं हो पाएगा। आप हैवी ईयरिंग के साथ अपने लुक को कंपलीट करें।
वी नेकलाइन

अगर आप वी नेकलाइन पहन रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके गले में बहुत स्पेस होगा। आप हैवी चोकर या अपना कोई गोल्ड का सैट भी इसके साथ पहन सकते हैं। इसके अलावा पारंपरिक ठुस्सी भी इसके साथ अच्छी लगेगी। अगर आपके पास चेन का कलेक्शन है तो आप चेन की लेयरिंग भी कर सकते हैं।
