Summary: स्टाइलिश टॉप और पेंसिल स्कर्ट में ईशा अंबानी ने जीता दिल, सिंपल मेकअप में दिखीं गॉर्जियस
ईशा अंबानी एक बार फिर अपने क्लासी और एलीगेंट फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने पेंसिल स्कर्ट और स्टाइलिश टॉप के चिक कॉम्बो में ऐसा जलवा बिखेरा कि हर किसी की नजरें उन पर ही टिक गईं।
Isha Ambani Outfit: ईशा अंबानी सिर्फ अपने बिजनेस माइंडसेट के लिए ही नहीं, बल्कि फैशन सेंस के लिए भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनका स्टाइल हर बार कुछ ऐसा होता है कि लोग उन्हें देखने से खुद को रोक नहीं पाते। हाल ही में ऐसा ही हुआ जब वह न्यूयॉर्क में आयोजित एक इवेंट के डिनर में पहुंचीं। उनकी एंट्री इतनी ग्रेसफुल और एलीगेंट थी कि कुछ पल के लिए पूरा माहौल जैसे थम-सा गया और लोगों की नज़रें बस उन पर ही टिक गईं। तो चलिए, एक नजर डालते हैं उनके इस स्टनिंग फैशन स्टाइल पर।
कस्टम पर्पल-कलर आउटफिट में दिखीं फैशन क्वीन

इस खास शाम के लिए ईशा ने Wiederhoeft की कस्टम पर्पल आउटफिट को चुना, जिसे खासतौर पर उनके लिए डिजाइन किया गया था। यह लुक ब्रांड के स्प्रिंग-समर 2025 कॉउचर कलेक्शन से इंस्पायर्ड था। आउटफिट के अपर हिस्से में दो डिफरेंट एलिमेंट्स का ऐसा परफेक्ट फ्यूज़न था जिसने पूरा लुक हाई-फ़ैशन रनवे जैसा बना दिया। फिटेड कॉर्सेट ने उनकी बॉडी शेप को खूबसूरती से उभारा, जबकि उसी कलर का क्रॉप्ड ब्लेज़र पेडेड शोल्डर, शाइनी स्टोन बटन्स और फुल स्लीव्स के साथलुक में स्ट्रक्चर, पावर और पर्सनालिटी तीनों को निखार रहा था। ब्लेज़र की क्रॉप्ड कट और बॉडी-हगिंग कॉर्सेट के कॉन्ट्रास्ट ने ऐसा मॉडर्न सिल्हूट बनाया जिसे देखकर साफ लग रहा था कि ईशा को फैशन की समझ अच्छी है।
स्लीक पेंसिल स्कर्ट में मिला परफेक्ट बैलेंस
टॉप में जहां पूरी डिटेलिंग थी, वहीं आउटफिट की स्कर्ट को जानबूझकर बेहद स्लीक और मिनिमल रखा गया ताकि पूरे लुक की एस्थेटिक्स पर कोई ओवरपावरिंग इफ़ेक्ट न आए। लो-वेस्ट डिज़ाइन वाली एंकल-लेंथ पेंसिल स्कर्ट ईशा की फिगर को न सिर्फ ग्रेसफुली कॉम्प्लिमेंट कर रही थी, बल्कि उसका क्लीन सिल्हूट पूरे आउटफिट में एक पॉलिश्ड टच भी एड कर रहा था। स्कर्ट में दी गई बैक स्लिट न सिर्फ स्टाइल का हिस्सा थी, बल्कि उसमें वह ज़रूरी प्रैक्टिकैलिटी भी थी, जिससे चलना आसान हो जाए और मूवमेंट नैचुरल लगे।
नो-ज्वेलरी लुक में भी छा गईं

अंबानी फैमिली की महिलाएं अपने हेवी ज्वेलरी स्टाइलिंग के लिए जानी जाती है लेकिन इस लुक में ईशा ने सभी को चौंकाते हुए नो-ज्वेलरी स्टाइल को चुना। बिना इयररिंग्स, बिना नेकपीस और बिना किसी ब्रैसलेट के उनकी एंट्री खुद में बेहद पावरफुल लगी क्योंकि उनका पूरा फोकस आउटफिट की डिटेलिंग और सिल्हूट पर ही था।
मेकअप-हेयर से दिया फाइनल टच
अपने पूरे ग्लैम को ईशा ने ब्लैक पंप हील्स के साथ एक पॉलिश्ड फिनिश दिया, जो उनके वाइन आउटफिट के साथ खूबसूरती से कॉन्ट्रास्ट कर रही थीं। हेयरस्टाइल में उन्होंने सेंट्रल पार्टिंग के साथ खुले, कानों के पीछे सेट किए हुए बाल चुने जो पूरे लुक को क्लीन और स्लिक रख रहे थे। मेकअप में ग्लॉसी न्यूड लिप्स, हल्के हाईलाइट्स और सटल बेस ने उनके नैचुरल फीचर्स को उभारा बिना आउटफिट को ओवरशैडो किए। यकीनन ईशा का आउटफिट और मेकअप एक दूसरे को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा है जिससे लुक 10/10 लग रहा है।
