मेहंदी फंक्शन में चाहती हैं ब्यूटीफुल लुक तो स्टाइल करें ये लाइट कलर के लहंगे : mehndi looks
अगर आप शादी से पहले मेहंदी फंक्शन के लिए लहंगा पहनने की सोच रही हैं, तो जरुरी नहीं कि आप ग्रीन रंग यह कोई हेवी रंग को ही चूज करें, बल्कि आज कल हल्के रंगों वाले लहंगे भी काफी ट्रेंड में है
Mehndi Looks: शादी के मौके पर अधिकतर महिलाएं लहंगा पहनना पसंद करती हैं, और पहनना भी चाहिए, क्योंकि यह आउटफिट आपको बेहद खूबसूरत लुक देता है। लहंगा पहनने में न सिर्फ कम्फर्टेबल होता है बल्कि इसको कैरी करने के बाद आपका लुक रॉयल लगता है।
अगर आप शादी से पहले मेहंदी फंक्शन के लिए लहंगा पहनने की सोच रही हैं, तो जरुरी नहीं कि आप ग्रीन रंग यह कोई हेवी रंग को ही चूज करें, बल्कि आज कल हल्के रंगों वाले लहंगे भी काफी ट्रेंड में है, जिन्हें आप चूज कर सकती हैं। यह न केवल आपको अट्रैक्टिव दिखाएगा, बल्कि आपके लुक में एक अलग ही चमक भी जोड़ेगा। इसलिए आपको हम कुछ ऐसे ही लहंगों के बारें में जानकारी देने वाले हैं:
Also read: जाह्नवी कपूर के पास है ग्रीन आउटफिट्स का ज़बरदस्त कलेक्शन
जॉर्जेट लहंगा

मेहंदी फंक्शन के लिए आप इस तरह का जॉर्जेट लहंगा पहन सकती हैं। यह हल्के रंग में जॉर्जेट फैब्रिक से बना है और इसमें खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी और सीक्विन वर्क किया गया है। ऐसा लहंगा आप ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों ही जगहों से लगभग 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं। इस आउटफिट के साथ खुले बाल और पर्ल वर्क ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन आपको एक स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देगा। अगर आप मेहँदी फंक्शन के लिए इसको कैरी करेंगे तो आप सबसे अलग और सबसे सुन्दर नजर आएँगे।
मिरर वर्क लहंगा

अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह का लहंगा कैरी कर सकती हैं। यह नेट फैब्रिक में बना है और इसमें खूबसूरत मिरर वर्क किया गया है। इसके साथ डार्क कलर की चोली का कॉम्बिनेशन आपके लुक को और भी स्टाइलिश बना देगा। आप इसे बाजार से या ऑनलाइन लगभग 4,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। इस मिरर वर्क लहंगे के साथ झुमके पहनकर अपना लुक और भी अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इसको आप एक बार जरुर ट्राय करें, यकीन मानिए आपको भी यह काफी सुन्दर लगेगा।
ऑर्गेंजा लहंगा

अगर आप लाइट कलर के लहंगे में कुछ नया लुक चाहती हैं, तो आपके लिए ऑर्गेंजा लहंगा एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है। यह लहंगा पफ स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ आता है, और इसका नेट लहंगा आपको एक फ्रेश और स्टाइलिश लुक देगा। इस लहंगे के साथ मिरर वर्क वाली ज्वेलरी पहनकर आप अपना लुक और भी खुबसूरत बना सकती हैं। साथ आप इसमें अपने बालों को खुला रखें और आप फूटवियर में अपनी कम्फर्ट के हिसाब से हील्स पहन सकती हैं।
सेक्विन्स और एम्ब्रॉयडरी वियर

अगर आप सेक्विन्स और एम्ब्रॉयडरी दोनों का बेस्ट कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो ऐसे लहंगे का चुनाव कर सकती हैं, जिसमें दोनों का खूबसूरत मेल हो। ये लहंगा न केवल आपके लुक को चमकदार बनाती हैं, बल्कि आपको एक स्टाइलिश और रॉयल लुक देता है। सेक्विन्स के साथ एम्ब्रॉयडरी का काम आपके आउटफिट को और भी खास बना सकता है, खासकर जब आप इसे किसी खास फंक्शन पर पहनती हैं।
आइवरी कलर या ऑफ-व्हाइट लहंगा

अगर आप आइवरी कलर यानी कि ऑफ वाइट कलर के लहंगे को कैरी करते हैं, तो यह भी आपको क्लासी और रॉयल लुक देता है। इसके साथ आप मल्टी कलर्ड दुपट्टा और हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप खुले बाल वाली हेयर स्टाइल बना सकती हैं, जो आपके लुक में और ज्यादा निखार लेकर आएगा।
तो ये हैं कुछ खास लहंगे जो आपको मेहंदी फंक्शन में बनाएँगे एक दम यूनिक।
