Collar Neck Blouse Design: किसी भी महिला को खूबसूरती इंडियन आउटफिट में जितनी निखर कर सामने आती है। उतनी किसी अन्य आउटफिट में नहीं लग सकती। इंडियन आउटफिट में सूट, लहंगा, साड़ी, सब कुछ शामिल है लेकिन साड़ी के लुक की बात सबसे अलग है। साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो आप हर मौके पर पहन सकते हैं। किसी शादी का फंक्शन में शामिल होना हो, ऑफिस जाना हो या डेली रूटीन यह हर मौके पर कंफर्टेबल और स्टाइलिश नजर आती है।
साड़ी मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी और मटेरियल में लाइट से लेकर हैवी डिजाइन में मिल जाएगी। साड़ी खरीदते समय हम सभी काफी सोच विचार करते हैं ताकि हम पर खूबसूरत नजर आए। साड़ी के साथ अगर हम उसके साथ पहने जाने वाले ब्लाउज की डिजाइन पर भी थोड़ा ध्यान दे लें तो लुक में चार चांद लगा सकते हैं।
ब्लाउज की डिजाइन
जैसे-जैसे समय और मौसम के मुताबिक फैशन बदलता है। वैसे वैसे ब्लाउज की डिजाइन भी बदलती रहती है। हर थोड़े दिन में कोई ना कोई डिज़ाइन ट्रेंड करने लगती है। लोग अधिकतर साड़ियों पर उस डिजाइन के ब्लाउज पहने हुए दिखाई देते हैं। 2025 के नए ब्लाउज ट्रेंड की बात करें तो फुल कॉलर ब्लाउज काफी ज्यादा फैशन में छाए हुए हैं। हॉल्टर नेक की जगह महिलाओं को कॉलर ब्लाउज सिलवाकर पहनते हुए देखा जा रहा है। आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ फुल कॉलर ब्लाउज बनवा सकते हैं। ये आपको ग्लैमरस लुक देने का काम करेंगे। चलिए कुछ खूबसूरत डिजाइंस आपको बता देते हैं।
हॉल्टर कॉलर
इस तरह का ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगेगा। शिमरी साड़ी हो या फिर प्रिंटेड आप हॉल्टर कॉलर का फ्रंट बटन वाला यह ब्लाउज पहन सकते हैं।
पैक कॉलर डिजाइन

अगर आपको ज्यादा ओपन डिजाइन नहीं चाहिए तो पैक कॉलर डिजाइन बनाई जा सकती है। इस ब्लाउज को जब आप पहनेंगी तो इसका डिजाइन शर्ट की कॉलर की तरह नजर आएगा। कॉटन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज बेस्ट लगेगा।
डायगोनल कॉलर
अगर आपको ग्लैमरस लुक चाहिए तो आप डायगोनल कॉलर ब्लाउज पहन सकती हैं। किसी भी प्लेन साड़ी के साथ आप इस तरह की कॉलर का ब्लाउज फुल स्लीव्स में सिलवाकर पहन सकते हैं।
ओपन कॉलर डिजाइन
ब्लाउज की डिजाइन में ओपन कॉलर लुक भी बेस्ट लगेगा। अगर आप कोई सिल्क साड़ी पहन रहे हैं तो उसके साथ इस तरह का ब्लाउज पहना जा सकता है। आप कॉलर पर हल्की डिजाइन भी डलवा सकती हैं।

राउंड कॉलर
अगर आपकी साड़ी या ब्लाउज का फैब्रिक नेट का है तो आप राउंड कॉलर बनवा सकते हैं। आप विदाउट नेट फैब्रिक पर भी इस तरह का ब्लाउज बनवा सकते हैं। प्लेन बॉर्डर साड़ी के साथ ये डिजाइन अच्छी लगेगी।

ट्राएंगल कॉलर
अगर आप कोई फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन रहे हैं तो इस तरह की कॉलर का ब्लाउज बनवा सकते हैं। फ्लोरल प्रिंट पर यह डिजाइन बेस्ट लगता है और इसके अलावा आप इसे अन्य साड़ियों के ब्लाउज पर भी बनवा सकते।

सिंपल राउंड नेक
अगर आपकी साड़ी हैवी है और आपको उसके ऊपर सिंपल ब्लाउज पहनना है, तो आप प्लेन राउंड नेक ब्लाउज बनवा सकते हैं। वन फोर्थ स्लीव्स और राउंड नेक आपकी किसी भी साड़ी को ओर भी ज्यादा सुंदर बनाने का काम करेगी।
