राखी पर हाथों पर बनवाएं खूबसूरत से मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ
Rakhi Mehndi Design : राखी के खास मौके पर आप अपने हाथों पर मेहंदी से बने कुछ डिजाइन्स बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं इन डिजाइन्स के बारे में-
Rakhi Mehndi Design: राखी का उत्सव भाई और बहन के बीच का प्यार दर्शाता है। ऐसे मौकों पर आप अपने अपने हाथों पर कई तरह के खूबसूरत से डिजाइन लगवा सकते हैं। हालांकि, इस अवसर पर भाई-बहन के प्रेम को दर्शाने वाला खास तरह का मेहंदी डिजाइन बनाना आपके लिए बहुत ही खूबसूरत विचार हो सकता है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे खास डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप भाई-बहन के प्यार को अपने मेहंदी डिजाइन में शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन खूबसूरत से मेहंदी डिजाइन के बारे में-
Also read: स्वतंत्रता दिवस पर कुर्ती के साथ स्टाइल करें ये दुपट्टा डिजाइन
राखी और धागे का डिजाइन

आप अपने हाथों पर राखी और धागे की आकृति बना सकती हैं। राखी को अपने भाई के लिए प्यार और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में दर्शाते हुए, इसे फूलों और बेलों से सजाया जा सकता है। इस तरह का मेहंदी डिजाइन आपके हाथों में काफी खूबसूरत लगेगा।
भाई-बहन की आकृति

आप मेहंदी के माध्यम से एक छोटे से आकार में भाई और बहन की आकृति बना सकती हैं। यह आकृति एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए या राखी बांधते हुए हो सकती है। इस तरह का मेहंदी डिजाइन बहुत ही भावनात्मक और खास नजर आता है, जो बेहद ही प्यारा दिखता है।
‘भाई’ और ‘बहन’ शब्द
अपने हाथों पर दिल या फिर गोलाकर आकृति बनाकर उसके अंदर ‘भाई’ और ‘बहन’ शब्द लिखें। दिल के चारों ओर छोटे-छोटे फूल और बेलें बनाएं ताकि डिजाइन और भी आकर्षक लगे।

कलाई पर राखी की पत्तियों वाला डिजाइन
आप मेहंदी में कलाई पर एक बैंड की तरह राखी का डिजाइन बना सकती हैं, जिसमें पत्तियों और फूलों की आकृतियां हों। यह डिजाइन भाई-बहन के बंधन को और भी मजबूत दिखाता है।

हाथों पर नाम या इनीशियल्स लिखना
आप अपने और अपने भाई के नाम या उनके इनीशियल्स शब्दों उसे आप पुकारते हैं, उसे मेहंदी डिजाइन में शामिल कर सकती हैं। इसे हाथ के बीच में या कलाई के पास बनाकर उसके चारों ओर सुंदर बेलों से सजाया जा सकता है।

इसके अलावा आप हाथ पर चूड़ी की तरह गोल आकृति बना सकती हैं, जिसमें राखी को केंद्र में रखकर उसके चारों ओर छोटी-छोटी डिजाइन्स और बेलें बना सकते हैं। इस तरह के डिजाइन आपके हाथों पर काफी खूबसूरत नजर आएंगे।
