दिवाली पर बिंदास होकर पहनें स्लीवलेस आउटफिट, ये स्टाइल्स अपनाकर दिखें गॉर्जियस: Diwali Outfits Ideas
Diwali Outfits Ideas

Diwali Outfits Ideas: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। दिवाली भी अब नजदीक है और महिलाएं व युवतियां अभी से इसकी तैयारियों में जुट गई हैं। दिवाली पर सबसे अहम होता है आपका आउटफिट। स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी है कि आप फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करें। इन दिनों स्लीवलेस आउटफिट्स काफी ट्रेंडिंग हैं। ऐसे में आप इस बार इन्हें अपनी च्वाइस में रख सकती हैं। आपको वेस्टर्न के साथ ही इंडियन ट्रेडिशनल वियर में भी इसके कई ऑप्शन मिल जाएंगे। 

स्लीवलेस ड्रेस के साथ वियर करें श्रग

हर किसी की युवती की चाहत होती है कि दिवाली पर वह सबसे डिफरेंट और गॉर्जियस दिखे। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ प्लाजो को पेयर कर सकती हैं। अगर आप बहुत ज्यादा बोल्ड लुक नहीं चाहती हैं तो आप इसपर श्रग कैरी करें। श्रग से आपको ट्रेडिशनल लुक मिलेगा और आउटफिट से आप स्टाइलिश दिखेंगी। आप चाहें तो खुद इसे डिजाइन भी करवा सकती हैं। 

दुपट्टे को कैप स्टाइल में लें 

इन दिनों लहंगों के साथ स्लीवलेस ब्लाउज काफी चलन में हैं, लेकिन अगर आपके आर्म हैवी हैं तो आप अपने दुपट्टे को कैप स्टाइल में लें। बॉलीवुड ब्यूटीज का यह फेवरेट स्टाइल है। आपको हर फंक्शन में इस स्टाइल को फॉलो करती कई एक्ट्रेसेज दिख जाएंगी। इससे दुपट्टा संभालने की झंझट भी कम होगी और आपका लुक भी शानदार आएगा। 

ज्वेलरी का रखें खास ध्यान 

स्लीवलेस आउटफिट्स के साथ ज्वैलरी का खास ध्यान रखें। अगर आप मॉर्डन और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो आप स्लीवलेस आउटफिट के साथ सिर्फ हैवी ईयररिंग्स ही वियर करें। गले में कुछ न पहनें। यह स्टाइल इन दिनों काफी चलन में है। इससे आपको डीसेंट लुक मिलता है। और आपकी गर्दन लंबी नजर आती है। आप और हैवी लुक चाहती हैं तो मांग टीका भी लगा सकती हैं। 

पर्ल कैप करें ट्राई 

स्लीवलेस आउटफिट की बोल्डनेस को कम दिखाना चाहती हैं तो आप भी दीपिका पादुकोण की तरह पर्ल कैप ट्राई कर सकती हैं। इससे आपको अलग लुक भी मिलेगा और आप त्योहार पर  बहुत ज्यादा बोल्ड भी नजर नहीं आएंगी। ये आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगा।

हैवी कैप है अच्छा ऑप्शन 

अगर आपके आउटफिट के साथ पर्ल कैप मैच नहीं हो रहा है तो परेशान न हों। आप अपनी ड्रेस से मैच होता हुआ नेट,वेलवेट या फिर शिफॉन का कैप भी ले सकती हैं। इसके कई ऑप्शन आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। खास बात यह है कि आप इसे अपने अनुसार सिलवा भी सकती हैं।

हेयर डू पर दें ध्यान 

कई बार ऐसा भी होता है कि हम स्लीवलेस आउटफिट वियर तो करना चाहते हैं, लेकिन लोगों की नजरों में ज्यादा आना नहीं चाहते। ऐसे में आपका हेयर डू आपके काम आएगा। ध्यान रखें अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो मैसी बन, टॉप बन जैसी स्टाइल की हेयर स्टाइल अपनाएं। लेकिन अगर आप सिंपल लुक की ओर बढ़ना चाहती हैं तो अपने बाल खुले रखें। हेयर स्टाइल ऐसी चुनें जो आपके हाथों को भी थोड़ा कवर करे। कई बॉलीवुड ब्यूटीज इसे फॉलो करती हैं। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...