Tummy Hide Dress: वैसे तो महिलाएं हर आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं, लेकिन जिन महिलाओं का पेट थोड़ा निकला हुआ होता है, वे अक्सर शॉर्ट ड्रेस पहनने में संकोच करती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसे आउटफिट में वे ज्यादा भद्दी लग सकती हैं। अगर आपका भी पेट निकला हुआ है और आप शॉर्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो सही डिज़ाइन चुनना बहुत जरूरी है। कुछ खास डिज़ाइन ऐसे होते हैं, जिन्हें अगर सही तरीके से स्टाइल किया जाए, तो वे पेट की चर्बी को कम दिखाने में मदद कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही डिज़ाइनों के बारे में बताएंगे, जिन्हें पहनकर आप अपने बैली फैट को आसानी से छुपा सकती हैं।
ए लाइन ड्रेस
जिन महिलाओं के पेट और कूल्हों के आसपास ज्यादा चर्बी होती है, उनके लिए ए-लाइन ड्रेस एकदम परफेक्ट है। यह ड्रेस कमर से फिट होती है और नीचे की ओर हल्का फ्लेयर्ड लुक देती है, जिससे बॉडी बैलेंस और शेप में नजर आती है। आप ऐसे आउटफिट को ब्लॉक हील्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं, जिससे आपका लुक बेहद सिंपल और खूबसूरत लगेगा, साथ ही पेट की चर्बी भी आसानी से छुप जाएगी।
फिट एंड फ्लेयर ड्रेसेस
अगर आपके लोअर बॉडी पर ज्यादा चर्बी है, तो आपको फिट एंड फ्लेयर ड्रेस जरूर ट्राई करनी चाहिए। खासतौर पर डार्क कलर्स के आउटफिट पहनना एक अच्छा रहेगा, क्योंकि फिट एंड फ्लेयर ड्रेस कमर तक पूरी तरह फिट रहती है और उसके बाद फ्लोई लुक देती है, जिससे आपकी हिप्स का शेप बैलेंस दिखता है। ऐसे आउटफिट को आप स्नीकर्स या सैंडल के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी आकर्षक लगेगा।
वी नेक ड्रेस
अगर आप अपनी बॉडी को ज्यादा हाइलाइट करना चाहती हैं, तो वी नेकलाइन वाली ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका लुक और भी एलिगेंट लगेगा, और बॉडी को एक स्ट्रक्चर्ड शेप मिलेगी, जिससे आपका फिगर बेहतर तरीके से उभरकर आएगा। ऐसे आउटफिट खरीदते समय कलर कॉम्बिनेशन का खास ध्यान रखें और अगर पॉसिबल हो, तो स्ट्राइप्ड डिज़ाइन चुनें, जो आपको एक स्टाइलिश लुक देगा।
रैप डिज़ाइन ड्रेस
अपने पेट की चर्बी छुपाने के लिए आप रैप डिज़ाइन ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। यह स्टाइल आजकल बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच भी काफी फेमस है और खासतौर पर डार्क कलर्स में ज्यादा कूल लगता है। यह ड्रेस आपकी कमर के नैचुरल शेप को उभारने में मदद करता है, जिससे आप ज्यादा स्लिम नजर आती हैं। ऐसे आउटफिट के साथ सिंपल हील्स पहनना एक बेहतर रहेगा, जिससे आपका लुक और भी स्टाइलिश लगेगा।
वर्टिकल शेप ड्रेस
अपने लुक को स्लिम इफेक्ट देने के लिए आप वर्टिकल स्ट्राइप्स डिज़ाइन वाले आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। यह पैटर्न बॉडी को लंबा और ज्यादा फिट दिखाने में मदद करता है। अगर आपका शरीर थोड़ा भारी है, तो होरिजॉन्टल स्ट्राइप्स से बचें, क्योंकि वे शरीर को ज्यादा चौड़ा दिखा सकते हैं।
