Overview:
आउटफिट के साथ ही ज्वेलरी भी परफेक्ट ग्लैम लुक पाने के लिए बहुत जरूरी होती है। लेकिन आप चूड़ियों को बिलकुल न भूलें। आपके ओवरऑल लुक में चूड़ियां भी बहुत असर डालती हैं। इसलिए आपको आज का लेटेस्ट ट्रेंड पता होना चाहिए।
Bangle Trends 2025: त्योहार हो या शादी, पार्टी सजने संवारने का अपना अलग ही महत्व होता है। यह हर महिला के लिए बेहद खास मौका भी होता है। आउटफिट के साथ ही ज्वेलरी भी परफेक्ट ग्लैम लुक पाने के लिए बहुत जरूरी होती है। लेकिन आप चूड़ियों को बिलकुल न भूलें। आपके ओवरऑल लुक में चूड़ियां भी बहुत असर डालती हैं। इसलिए आपको आज का लेटेस्ट ट्रेंड पता होना चाहिए।
लौटा कांच की चूड़ियां का दौर
कांच की चूड़ियां पहनना हमेशा से ही शुभ माना जाता है। लेकिन समय के साथ इनका चलन पहले से काफी कम हो गया था। हालांकि अब एक बार फिर से कांच की चूड़ियां ट्रेंड में हैं। हाल ही में नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा में शामिल हुई एक्ट्रेस काजोल ने अपनी पीच साड़ी के साथ कांच की लाल चूड़ियां पहनीं। काजोल का यह सिंपल स्टाइल काफी शानदार और ट्रेडिशनल है, जिसे आप भी अपना सकती हैं।
गोरी कलाइयों में पहनें हरी चूड़ियां
ग्रीन कलर इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं, क्योंकि यह हर रंग के साथ आसानी से पेयर होता है। ऐसे में आप भी एक्ट्रेस सोनम बाजवा की तरह कांच की हरी चूड़ियां अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें। ऐसी चूड़ियां आपके हर कलर के आउटफिट के साथ अच्छी लगेंगी। यह एक बजट फ्रेंडली और अच्छा ऑप्शन है। हाथों में ढेर सारी हरी चूड़ियां आपके लुक को बढ़ा सकती हैं।
इस नए ट्रेंड को करें फॉलो
फैशन की दुनिया तेजी से बदलती है। अब नया ट्रेंड है दोनों हाथों में अलग-अलग बैंगल्स पहनना। हाल ही में फिल्म ‘दिवाने की दीवानियत’ के एक गाने में सोनम बाजवा ने दोनों हाथों में अलग-अलग रंग की बैंगल्स पहनी थीं। एक हाथ में ढेर सारी लाल तो दूसरे में हरी कांच की चूड़ियां थीं। वहीं जान्हवी कपूर ने गोल्डन लहंगे के साथ दोनों हाथों में अलग-अलग कड़े पहनें। उन्होंने एक हाथ में रूबी कड़ा और दूसरे में डायमंड कड़ा वियर किया। आप भी इसे फॉलो कर सकती हैं।
लटकन बैंगल्स हैं अलग
हाल ही में एक्ट्रेस अविका गौर की शादी में उन्होंने ढेर सारी बैंगल्स वियर की थीं। इस दौरान उनकी लटकन बैंगल्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अगर आपकी भी शादी होने जा रही है या यह आपकी पहली दिवाली है और आप सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो अपनी काफी बैंगल्स के साथ लटकन बैंगल्स जरूर शामिल करें। इससे आपका पूरा लुक ही बदल जाएगा।
कुंदन कड़े हैं रॉयल
त्योहार हो या शादी आपके लुक को रॉयल दिखाने में मददगार हो सकते हैं कुंदन के कड़े। कुंदन वर्क हमेशा से ही काफी लग्जरी फील देता है। अगर आपके कड़े चौड़े हैं तो आपको इसके साथ कुछ और पेयर करने की जरूरत नहीं है। आप एक्ट्रेस सोनम कपूर की तरह दोनों हाथों में एक-एक कड़ा ही वियर कर सकती हैं।
गोल्डन कड़े हैं एवरग्रीन
भारतीय महिलाओं का फेवरेट कलर है गोल्डन। ऐसे में आप अपने बैंगल्स के कलेक्शन में गोल्डन कड़े जरूर शामिल करें। यह आपके हर कलर के आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच होंगे। साथ ही आपको लग्जरी और रॉयल लुक भी देंगे। गोल्डन कड़े हमेशा से ही एवरग्रीन च्वाइस रहती हैं। ये कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते।
कुछ सिल्वर हो जाए
गोल्डन के साथ ही हर महिला को अपने कलेक्शन में सिल्वर चूड़ियां जरूर शामिल करनी चाहिए। हाथों में ढेर सारी सिल्वर चूड़ियां एक बार फिर से ट्रेंड में हैं। एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने अपनी ग्रे साड़ी के साथ इसे खूबसूरती से पेयर किया है। आप इन्हें इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
