YRKKH Leap Update: टेलीविजन का चर्चित शो यह रिश्ता क्या कहलाता है अपनी कहानी से लगातार दर्शकों को बांधे हुए हैं। मार्क्स ने शो को इंटरेस्टिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और प्रणाली राठौर के साथ हर्षद चोपड़ा की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है। अब शो के मार्क्स ने यह फैसला लिया है की जनरेशन लीप लेकर आया जाएगा जिसमें चौथी पीढ़ी दिखाई जाएगी। इसमें अक्षरा और अभिनव की बेटी अभीर की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। इधर अभिमन्यु को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार करवाने के बाद बिड़ला परिवार खत्म हो जाता है यह सब मंजरी करती है क्योंकि वह चाहती है कि अभिमन्यु अक्षर से शादी ना करें।
बेटी की परवरिश करेगी अक्षरा
शो में लीप के बाद दिखाया जाएगा की अक्षरा अपनी बेटी की परवरिश करती है और आगे चलकर वह भी अपनी मां की तरह वकील बन जाती है और लोगों की केस जीतने में सहायता करना चाहती है। वह काफी जुनून है लेकिन उसके जीवन में एक प्रेमी की भी एंट्री करवाई जाएगी और मेकर्स ने इसके लिए शहजादा धामी का चुनाव किया है।
शो में नए लीड
शो का नया सीजन कुछ ही हफ्ते में शुरू हो जाएगा। इसके बाद हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर इस शो को अलविदा कह देंगे। इसी बीच में किरदारों के नाम सामने आ चुके हैं और बताया जा रहा है की समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी नए लीड के तौर पर शो में एंट्री लेने वाले हैं। शो का नया सीजन 6 नवंबर से शुरू होने वाला है।
