Cake Stand
Cake Stand

Summary: 30 हजार क्रिस्टल लगे हैं केक स्टैंड पर

स्टैंड को मरीन-ग्रेड 316 स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है, लेकिन इसकी असली खूबसूरती तो उस पर लगे 30,000 स्वरोवस्की क्रिस्टल हैं।

Swarovski Crystal Cake Stand: दुनिया में अनोखी चीज़ें कम नहीं हैं, लेकिन यूके की कंपनी ‘प्रॉप ऑप्शन’ ने हाल ही में जो केक स्टैंड बनाया है, उसने सचमुच सभी को हैरान कर दिया। कारण भी बड़ा दिलचस्प है… यह दुनिया का सबसे महंगा केक स्टैंड है जिसकी कीमत लगभग ₹17.52 लाख (यानी £15,000) है। सुनकर ही लगता है कि भला एक केक स्टैंड में ऐसा क्या है? मगर जब इसकी कहानी पढ़ते हैं, तो समझ आता है कि ये सिर्फ एक स्टैंड नहीं, बल्कि कला, मेहनत और लग्जरी का नायाब नमूना है।

‘प्रॉप ऑप्शन’ जो पहले से ही अवॉर्ड-विनिंग कंपनी है, दुनियाभर के वेडिंग केक डिजाइनर्स, बेकर्स और बड़े होटल्स के लिए खूबसूरत प्रॉप्स बनाती है। उनका कहना है कि “केक स्टैंड हमारे काम की आत्मा हैं”। वे सालों से केक प्रेज़ेंटेशन को नई ऊंचाई देने की कोशिश करते रहे हैं। इसी कोशिश के तहत उन्होंने पहले एनईसी बर्मिंघम के केक इंटरनेशनल इवेंट में 2 मीटर ऊंचा एक विशाल बर्थडे केक इंस्टॉल किया था, जिसे काफी तारीफ मिली। इसके बाद उन्होंने सोचा कि अब ऐसा कुछ बनाया जाए जो कंपनी की असली क्रिएटिविटी और पैशन को सामने लाए।

यहीं से शुरू हुआ इस अनोखे केक स्टैंड का सफर। इसे बनाने में करीब पांच से छह महीने लगे… आइडिया से लेकर पूरी तरह तैयार होने तक। स्टैंड को मरीन-ग्रेड 316 स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है, जो बेहद टिकाऊ और चमकदार मिरर-फिनिश वाला मटेरियल होता है। लेकिन इसकी असली खूबसूरती तो उस पर लगे 30,000 स्वरोवस्की क्रिस्टल हैं, जिन्हें एक विशेषज्ञ ने एक-एक करके अपने हाथों से लगाया। हर क्रिस्टल को लगाने में जितनी बारीकी और धैर्य लगा, वह खुद में एक कला है।

Cake Stand with funny Guard
Cake Stand with funny Guard

जब यह स्टैंड तैयार हुआ, तो इसे केक इंटरनेशनल के मुख्य प्रवेश द्वार पर भव्य तरीके से प्रदर्शित किया गया। इसकी सुरक्षा के लिए मज़ाकिया लेकिन क्रिएटिव अंदाज़ में एक लाइफ-साइज़ सिक्योरिटी गार्ड की मूर्ति भी लगाई गई, जिसे फेमस केक आर्टिस्ट बेन कलेन ने बनाया था। इसने लोगों का ध्यान और भी खींचा और यह इंस्टॉलेशन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।

‘प्रॉप ऑप्शन’ के डायरेक्टर ब्रैड यंग कहते हैं, “यह हमारे सबसे बड़े और सबसे चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसने हमारी टीम की क्राफ्टमैनशिप, मेहनत और सोच का असली चेहरा दिखाया है। गिनीज़ रिकॉर्ड पाना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है।” एक छोटी-सी इंडिपेंडेंट कंपनी के लिए इतना बड़ा और लग्जरी निर्माण करना किसी उपलब्धि से कम नहीं। यही वजह है कि टीम इसे अपनी अब तक की सबसे यादगार जीत मानती है।

दिलचस्प बात यह है कि यह केक स्टैंड सिर्फ शोपीस नहीं रहा। इसका इस्तेमाल हॉलीवुड स्टार टेरेन्स जे की दुबई के अटलांटिस होटल में हुई शानदार शादी में भी किया गया, जिसे बेकर्स पेनोलोपी डार्सी ग्रैहम ने ऑर्गनाइज किया था। वहां इसकी चमक और भी बढ़ गई और मेहमान इसकी खूबसूरती देखते ही रह गए। आखिरकार, यह सिर्फ एक केक स्टैंड नहीं, बल्कि यह दिखाता है कि जब कला, क्रिएटिविटी और लग्जरी मिल जाएं, तो एक साधारण-सी चीज भी दुनिया भर में रिकॉर्ड बना सकती है।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...