Pashminna Update: सोनी सब के शो पश्मीना – धागे मोहब्बत के में लगातार कोई ना कोई ट्विस्ट आता दिखाई से रहा है। फिलहाल शो में दिखाई जा रही कहानी में राघव का परिवार पश्मीना के हाउसबोट में रहने जाएगा। अब इसके बाद क्या राघव और पश्मीना करीब आएंगे? ये सवाल लगातार दर्शकों के मन में चल रहा है।
Also Read: पश्मीना और उसकी मां के सामने आएगी पिछली जिंदगी की हकीकत: Pashminna Episode Update
सुनील ने दबाया रीवा का गला
अब तक कहानी में बताया गया है कि, सुनील कहता है कि राघव ने उसका अपमान किया है और इसके बाद वो काफी ज्यादा शराब पी लेता है। रीवा ने उसे बार में जाकर पीने को कहती है लेकिन वो गुस्से में आकर रीवा का गला दबाने लगता है। तभी अतुल को बेहोशी की हालत में देखकर राघव चिल्लाता है और आवाज सुनकर सुनील, रीवा को छोड़ देता है। इसके बाद रीवा सुनील की हरकत के बारे में अपने परिवार से छिपाने का फैसला करती है।
अस्पताल में एडमिट होगा अतुल
राघव अतुल को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाएगा। घर के बाकी लोग भी उसके साथ होंगे और सभी देखेंगे कि पशमिना वहां वोलेंटियर कर रही है। तभी मोहना पश्मीना की सराहना करेगी। इधर राघव को परेशान देख पश्मीना कहेगी कि अतुल राघव के लिए लड़ रहा है इसलिए अतुल जरूर जीतेगा।
कैलाश चल रहा है चाल
इधर कैलाश अविनाश से कहता है कि वह यह पक्का करे कि मंत्रालय की पूछताछ में राघव उसके पक्ष में बयान दे रहा है की नहीं। इस बात के लिए वो अविनाश की पुरानी बातों को लेकर उसे धमकी भी देता है। अगले दिन, तहसीलदार राघव के परिवार बताते हैं कि अतुल के साइन अब नहीं माने जाएंगे क्योंकि वो शराबी है। इसके बाद पश्मीना की चिट्ठी के बारे में भी खुलासा होगा। वहीं राघव अदालत में यह साबित करने का फैसला कर चुका है कि अतुल शराबी नहीं है। इधर अतुल और रीवा को ये पता चलता है कि पश्मीना ने तहसीलदार को लेटर नहीं लिखा था और फिर ये दोनों असली अपराधी का पता लगाने की कोशिश करेंगे।
