Ishita dutta hospitalised
Ishita dutta hospitalised

Overview: इशिता दत्ता आखिर क्यों हुईं अस्पताल में भर्ती

इशिता दत्ता और बेटा वायु बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हुए। एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट में बताया कि अब दोनों की तबीयत पहले से बेहतर है।

Ishita Dutta Hospitalised News: टीवी और फिल्म एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया कि वो और उनके दो साल के बेटे वायु दोनों अस्पताल में भर्ती रहे।

इस पोस्ट ने फैन्स को हैरान और परेशान कर दिया। दरअसल, इशिता ने जून 2025 में अपने दूसरे बच्चे, एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। बेटी का नाम उन्होंने और उनके पति वत्सल सेठ ने वेदा रखा है। लेकिन बच्चे के जन्म के कुछ ही हफ्तों बाद, इशिता और उनके बेटे वायु की तबीयत बिगड़ गई, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

Ishita Dutta admitted to hospital with baby vayu
Ishita Dutta admitted to hospital with baby vayu

इशिता दत्ता ने अस्पताल के बिस्तर से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके और वायु के हाथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, यह वास्तव में एक कठिन महीना रहा है… ऐसे समय में जब मुझे अपने नवजात शिशु के साथ रहना चाहिए था, मैं अस्पताल के चक्कर काट रही रही थी।” इशिता ने आगे बताया कि अब वो और वायु दोनों पहले से बेहतर हैं। उन्होंने सभी फैन्स को उनकी चिंता और दुआओं के लिए धन्यवाद भी कहा।

बेटी के जन्म के बाद इशिता की नई तस्वीरें देखकर कई लोगों को उनका अचानक घटा हुआ वजन नजर आया। इस पर भी उन्होंने खुलकर बात की। उन्होंने लिखा, “आप में से बहुत से लोग मुझसे मेरे वजन कम होने के बारे में पूछ रहे हैं। लेकिन यह जानबूझकर नहीं किया गया है, बल्कि बीमार पड़ने की वजह से वजन अपने आप कम हो गया।” इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैन्स को काफी सहानुभूति हुई।

इशिता और वत्सल ने 10 जून को अपनी बेटी का स्वागत किया था। हाल ही में उन्होंने अपनी नन्ही परी का नाम भी दुनिया के साथ साझा किया वेदा। इंस्टाग्राम पर एक सुंदर वीडियो में ये कपल पारंपरिक कपड़े के पालने में बेटी को झुलाते हुए नजर आए। साथ में उन्होंने लिखा: “होली जोली पीपल पान… बेन एह पाड्यु वेदा नाम।” इस प्यारी सी क्लिप में परिवार के करीबी लोग और रिश्तेदार भी मौजूद थे, जिससे वीडियो और भी खास बन गया।

जहां एक तरफ इशिता अपनी फैमिली में बिजी हैं, वहीं प्रोफेशनल मोर्चे पर भी वह एक्टिव हैं। जल्द ही वो अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 3 में नजर आने वाली हैं। इससे पहले भी उन्होंने इस फिल्म की पहली दो किस्तों में शानदार एक्टिंग की थी।

इशिता ने एक घर बनाऊंगा’, ‘रिश्तों का सौदागर-बाजीगर’, ‘सिर्फ तुम’, ‘बेपनाह’ जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। साथ ही वो नच बलिए 6 और बिग बॉस 13 जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं।

इशिता दत्ता ने साल 2017 में एक्टर वत्सल सेठ से शादी की थी। मार्च 2023 में कपल ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और जुलाई 2023 में उनके बेटे वायु का जन्म हुआ। वहीं जून 2025 में, उन्होंने अपनी दूसरी संतान बेटी वेदा का स्वागत किया।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...