Why did Rajeev Khandelwal leave the show Kahin To Hoga actor revealed after 18 years
Why did Rajeev Khandelwal leave the show Kahin To Hoga actor revealed after 18 years

Overview: राजीव खंडेलवाल ने क्यों छोड़ा था 'कहीं तो होगा' शो?

टेलीविजन की दुनिया में अपनी शुरुआत करने वाले और एकता कपूर के लोकप्रिय शो 'कहीं तो होगा' से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने हाल ही में अपने करियर के उस महत्वपूर्ण मोड़ पर चुप्पी तोड़ी है, जब उन्होंने अपने सफल शो को अचानक छोड़ दिया था।

Rajeev Khandelwal Kahiin Toh Hoga Exit: टेलीविजन की दुनिया में अपनी शुरुआत करने वाले और एकता कपूर के लोकप्रिय शो ‘कहीं तो होगा’ से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने हाल ही में अपने करियर के उस महत्वपूर्ण मोड़ पर चुप्पी तोड़ी है, जब उन्होंने अपने सफल शो को अचानक छोड़ दिया था। ‘स्क्रीन’ के साथ एक इंटरव्यू में, राजीव ने याद किया कि कैसे उनके इस फैसले को लोगों ने अहंकार समझा, जबकि इसके पीछे एक गहरा और व्यक्तिगत कारण छिपा था।

फैंस से मिला राजीव को खूब प्यार

राजीव खंडेलवाल ने बताया कि ‘कहीं तो होगा’ में उनकी परफॉर्मेंस के बाद उन्हें फैंस से बेहिसाब प्यार और अटेंशन मिल। उनके घर के बाहर इंतजार करने वाले लोग, दरवाजे के नीचे से आने वाले खत, लगातार बजते फोन और ढेर सारे गिफ्ट—यह सब उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया था। हालांकि, इस अपार प्रशंसा के बीच, राजीव को लगने लगा कि वह उस क्वालिटी को अपने काम में नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वह आकांक्षा रखते थे। दर्शकों की उम्मीदों का बोझ और अपनी कला के प्रति उनकी खुद के हाई स्टैंडर्ड्स उन्हें अंदर से परेशान कर रहे थे।

दबाव से जूझते हुए लिया शो छोड़ने का फैसला

राजीव खंडेलवाल ने खुलासा किया कि दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लगातार दबाव से जूझते हुए ही उन्होंने ‘कहीं तो होगा’ छोड़ने का महत्वपूर्ण फैसला लिया। उनके किरदार ‘सुजल’ की रोमांटिक और गंभीर छवि इतनी मजबूत हो गई थी कि वह इससे बाहर निकलना चाहते थे। इस छवि से अलग होने की चाहत में, राजीव ने जानबूझकर ऐसी भूमिकाओं से परहेज किया जो ‘सुजल’ के समान थीं, ताकि वह खुद को एक कलाकार के रूप में विकसित कर सकें और हर तरह के किरदार निभा सकें।

जब लोगों ने उन्हें अहंकारी समझा

शो छोड़ने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाओं को याद करते हुए, राजीव ने बताया कि ज्यादातर लोगों ने यह मान लिया था कि उनका एकता कपूर से झगड़ा हो गया है। उन्होंने कहा, “लोगों ने लिखा, ‘वह अपने काम से बहुत बड़ा हो गया है’, लेकिन किसी को सच्चाई नहीं पता थी।” राजीव ने बताया कि आम धारणा यह बन गई थी कि उन्होंने एकता से झगड़ा किया था और अब वह खुद को बहुत बड़ा समझने लगे हैं। उन्होंने अपने करियर के चरम पर, ढेर सारे पैसे और लोकप्रियता को ठुकरा कर शो छोड़ा था, इसलिए कई लोगों ने उन्हें ‘अहंकारी’ समझा।

‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ छोड़ने के बाद, उन्हें यह भी पता था कि उन्हें टीवी पर ज्यादा काम नहीं मिलेगा, क्योंकि कोई भी निर्माता ऐसे कलाकार को काम नहीं देगा जिसने अपने सफल शो को बीच में ही छोड़ दिया हो।

मेकर्स के साथ हुए विवाद

राजीव ने स्वीकार किया कि उनके इस फैसले के कारण मेकर्स के साथ उनके कई झगड़े हुए। उन्होंने समझाया, “जब आप किसी ऐसे शो को छोड़ देते हैं जो अच्छा चल रहा हो, तो कोई भी खुश नहीं होता।” उन्होंने याद किया कि जब वह ‘कहीं तो होगा’ से बाहर आ रहे थे, तो वह शोभा कपूर से मिलने गए थे। उस समय, किसी कलाकार के शो छोड़ने का मतलब आमतौर पर यह होता था कि उसे अधिक पैसे चाहिए और राजीव को भी इसकी पेशकश की गई थी। हालांकि, उनका जवाब चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा, “वे मेरी सैलरी बढ़ा देंगे और मैंने कहा, कम कर दो लेकिन मुझे क्वालिटी दो।”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...