Naomika Saran
Naomika Saran

Overview:

फिल्म 'स्काई फोर्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। हालांकि सितारों की इस भीड़ के बीच सभी की नजरें ठहर गईं एक ऐसी खूबसूरत युवती पर जिसके सामने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी फीकी नजर आ रही थीं।

Who is Naomika Saran: अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पिछले दिनों रखी गई। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। हालांकि सितारों की इस भीड़ के बीच सभी की नजरें ठहर गईं एक ऐसी खूबसूरत युवती पर जिसके सामने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी फीकी नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया का हाथ थाम कर जैसे ही यह युवती स्क्रीनिंग से बाहर आई, लोग उसे देखते ही रह गए। मीडिया ने इनकी तस्वीरें ली और देखते ही देखते इन फोटोज और वीडियोज ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया। सिंपल होते हुए भी यह युवती इतनी खूबसूरत नजर आ रही थी कि इनके आगे हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखने वाली राशा थडानी भी फीकी दिख रही थीं।

जानिए कौन है यह ब्यूटीफुल गर्ल

यह नेचुरल ब्यूटी और कोई नहीं डिंपल कपाड़िया व राजेश खन्ना की नातिन और एक्टर अक्षय कुमार व ट्विंकल खन्ना की भांजी नाओमिका सरन हैं। स्काई फोर्स की स्क्रीनिंग के दौरान नाओमिका सिंपल ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आईं। उन्होंने अपनी नानी डिंपल का हाथ पकड़ रखा था और उन्हें सबसे बचाते हुए वे कार तक ले जाने की कोशिश करती दिखाई दीं। इससे पहले भी नाओमिका डिंपल के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं। एक तस्वीर में वह अपनी नानी के साथ मंदिर में नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव

अक्सर लाइमलाइट से दूर रहने वाली 20 साल की नाओमिका सरन डिंपल की छोटी बेटी रिंकी खन्ना और समीर सरन की लाड़ली बेटी है। रिंकी और समीर लंदन में रहते हैं। नाओमिका घूमने की शौकीन हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव हैं। फिर भी इस समय उनके इंस्टाग्राम पर 115K फॉलोअर्स हैं। हालांकि स्काई फोर्स की स्क्रीनिंग से पहले फॉलोअर्स की यह संख्या करीब 97.3K थी। लेकिन जैसे ही नाओमिका की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं उनकी फैन फॉलोइंग भी रातों रात बढ़ गई। फॉलोअर्स उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। वहीं कुछ नाओमिका की तुलना उनके नाना राजेश खन्ना से कर रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि इस ब्यूटिफुल युवती की तस्वीरों पर आए ​अधिकांश कमेंट्स कुछ ही दिनों पहले के हैं। आपको बता दें कि नव्या नवेली नंदा, अनन्या पांडे, सोनाली बेंद्रे, करण जौहर और ओरहान अवात्रामणि (ऑरी) जैसे कई सेलेब्स भी उनके फॉलोअर्स में शामिल हैं। नाओमिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मात्र 12 पोस्ट किए हुए हैं। जिसमें अधिकांश ट्रैवलिंग और फ्रेंड्स के साथ के पोस्ट हैं।

मुंबई से लेकर न्यूयॉर्क तक पढ़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाओमिका ने लंदन से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है। हालांकि लंदन जाने से पहले नाओमिका ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की थी। इन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स में भी पढ़ाई की है। दूसरी ओर अब फैंस इस इंतजार में हैं कि इंटरनेट की यह वायरल गर्ल बॉलीवुड में कब कदम रखेगी। क्योंकि उनको फॉलो करने वालों में कई बड़े प्रोड्यूसर और फिल्म निर्माता कंपनियां भी शामिल हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...