Summary: रूसी लड़की का भारतीय सड़क पार करने का तरीका बना चर्चा का विषय
रूसी टूरिस्ट वीरा प्रोकोफेवा का जयपुर में देसी अंदाज़ में रोड क्रॉस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिखाया गया कि भारत में सड़क पार करना एक मजेदार लेकिन जरूरी स्किल है, जिसे टूरिस्ट भी सीख रहे हैं।
Russian Woman Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो सामने आते हैं और खूब वायरल भी होते हैं। भारत में सड़क पार करना कभी-कभी किसी एडवेंचर से कम नहीं लगता, खासकर जब ट्रैफिक लगातार चलता रहे। इसी बीच इन दिनों इंटरनेट पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रूसी महिला अपनी दोस्त को भारतीय अंदाज में सड़क पार करना सिखा रही है। यह वीडियो राजस्थान के जयपुर से सामने आया है।
देसी अंदाज़ में रशियन लड़की ने किया रोड क्रॉस
दरअसल, जयपुर अपनी खूबसूरती और मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है। हाल ही में, इसी शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में एक भारतीय महिला अपनी रूसी दोस्त को व्यस्त सड़क पार करने का देसी तरीका सिखाती दिख रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है और लोग इसे देखकर मुस्कुराने पर मजबूर हो रहे हैं।वीडियो में दिख रही इस महिला का नाम वीरा प्रोकोफेवा है, जिन्होंने यह वीडियो जयपुर के मशहूर ‘हवा महल’ के सामने शूट किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया।
इंटरनेट पर वायरल हुआ विदेशी लड़की वीडियो
वीडियो में वीरा अपनी रूसी दोस्त को स्टेप-बाय-स्टेप सड़क पार करने का तरीका समझाती हैं। वह हंसते हुए कहती हैं – “मैं तुम्हें सिखाऊंगी कैसे सड़क पार करनी है। पहले ऐसे हाथ दिखाओ, फिर वहां रुकना, फिर नीचे देखना, और बस! मिशन कंप्लीट.” इस ‘रोड क्रॉसिंग ट्यूटोरियल’ में वेरा पहले ट्रैफिक को रुकने का इशारा करती हैं, फिर सावधानी से गाड़ियों के बीच से निकलती हैं। यह नज़ारा देखकर लोग भी हंसने लगते हैं। वीडियो के कैप्शन में वेरा ने लिखा, भारत में आपको जो पहला नियम सीखने की ज़रूरत है, वह है सड़क पार करना सीखना। यह छोटा सा वीडियो एक मजेदार सांस्कृतिक अनुभव में बदल गया और भारत में घूमने का एक हल्का-फुल्का और प्यारा पल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर @vera__india नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह वीडियो लोगों को इसलिए भा रहा है क्योंकि इसमें भारतीय सड़कों की असली झलक, टूरिस्ट का कॉन्फिडेंस और एक हल्की-फुल्की मस्ती सब कुछ है। यह न सिर्फ एक मजेदार पल है, बल्कि भारत की अनोखी ट्रैफिक कल्चर की झलक भी दिखलाता है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये जरूरी नहीं कि हर गाड़ी वाले हाथ देने पर रोक ही देते हैं, कई बार हादसे भी हो जाते हैं’ तो दूसरे ने कहा, ‘मैं भी जय पूर का रहने वाला हूं, मैं इससे पूरी तरह रिलेट कर सकता हूं।’ किसी ने लिखा, “भारत में सड़क पार करना एक आर्ट है, जो टूरिस्ट जल्दी सीख जाते हैं.” एक अन्य ने कहा, “यह असली स्किल है, ट्रैवल गाइड से भी ज्यादा जरूरी.”एक ने मजाक में लिखा, प्लीज़ एक स्कूल खोलो, इंडिया में सड़क पार करने की ट्रेनिंग के लिए। दूसरे ने कहा, हाहाहा, आपने सही सीखा…और अगर गाड़ी न रुके तो चिल्लाना मत भूलना। वहीं एक तीसरे यूज़र ने चेतावनी दी, ट्रैफिक हेवी हो तो मत रुकना, हल्का हो तो steady pace में चलना ताकि ड्राइवर जज कर सके।
