Upcoming Serial Atal: कवि मन वाले अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे जन नेता रहे जो भले ही एक पार्टी विशेष से संबंध रखते थे लेकिन उनके गुणों की वजह से अलग विचारधारा को मानने वाले लोग भी उनसे स्नेह रखते थे। उनकी मोहक मुस्कान और स्थिरता उनके स्वाभाव और उनके मन का आईना थी। उनका नाम अटल था और नाम की विशेषता उनके व्यक्तिव में भरपूर थी। जी हां हम बात कर रहे हैं राजनेता और कवि अटल बिहारी वाजपेयी की। उनके जीवन पर आधारित एंड टीवी पर नया सीरियल 5 दिसंबर से शुरु हुआ है। इसके जरिए आप उनके जीवन की बानगी को देख सकते हैं। यह सीरियल सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे प्रसारित किया जा रहा है।
Also read : रोमांस की चलेगी फिर हवा,’आईना’ सीरियल में नजर आएगी मोहब्बत की एक नई कहानी: Dangal TV Upcoming Serial
चिंगाराी से शोला बनने की कहानी
वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। यह वो समय था जब भारत में अंग्रेजों का राज था। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि उस समय आम हिंदुस्तानियों के साथ कोई बहुत अच्छा सुलूक नहीं होता था। वाजपेई जी को बचपन से ही यह बात बड़ी सालती थी। ऐसे में उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही अपने आस-पास की चीजों को देखकर परिवार से सवाल पूछने शुरु किए। वहीं राष्ट्र निर्माण का फैसला लेने के लिए बहुत छोटी उम्र में ही ग्वालियर को छोड़ दिल्ली की ओर कूच कर गए। यही से शुरु हुई थी एक चिंगारी के शोला बनने की कहानी।
प्रोमो है खास
इस सीरियल का प्रोमो लोगों का धयान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसमें अटल जी के बचपन को व्योम ठक्कर अभिनीत कर रहे हैं। 8 साल के व्योम अटल जी के बचपन की भूमिका में बहुत ही संजीदा लेकिन भोले लग रहे हैं। काली साइकिल, कुर्ते पायजामे और जैकेट में जब वो चल रहे हैं तो लग रहा है कि मानों अटल जी इस बच्चे के रुप में इस दुनिया में आ गए हैं।
अंग्रेजी शासन और वाजपेई
यह सीरियल मनोरंजन के तौर पर बल्कि एक सीख के तौर पर आप देख सकते हैं। जहां आपको पता चलेगा कि देश के हित के लिए उन्होंने कितने काम किए हैं। भारत में ब्रिटिश शासन की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की कहानियां दिखाई जाएंगी। इसके अलावा यह भी आप जानेंगे कि उनकी जीवन की क्या परिस्थति थी जिसकी वजह से वो एक जननेता बन पाए।
