Titli Serial: स्टारप्लस के शोज दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहते हैं। अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में जैसे शोज दर्शकों के पसंदीदा शोज में शामिल है। दर्शकों के लिए स्टार प्लस पर नए शोज आते रहते हैं। इसी क्रम में जल्द ही प्यार की कहानी पर आधारित शो ‘तितिली’ शुरू होने वाला है। इस शो में नेहा सोलंकी और अविनाश मिश्रा मुख्य किरदार निभाने वाले हैं। शो को स्कॉवयर प्रोडकशन ने प्रोड्यूस किया है। इस शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है और प्रोमो को देखने के बाद दर्शकों का उत्साह काफी बढ गया है। दर्शक बेसब्री से शो के ऑनएअर होने का इंतजार कर रहे हैं।
प्यार की तलाश और उसे पाने के इर्द गिर्द है शो की कहानी
शो की कहानी एक जिंदादिल लड़की तितली के आस पास बुनी गई है। तितली एक ऐसी लड़की है जिसे प्यार में विश्वास है। उसे उम्मीद है कि उसकी जिंदगी में कोई आएगा जो उसे बहुत प्यार करेगा। शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि तितली फूलों की दुकान चलाती है। उसे फूलों के आस पास रहना पसंद है। उसके पिता नहीं हैं और उसकी चाची उसे कहती हैं कि भगवान करें उसे कोई ऐसा मिले जो उसे वैसे ही प्यार करे जैसे उसके पापा उसकी मां को करते थे। तितली जिसे सिर्फ जिंदगी में प्यार चाहिए वो कहती है कि उसे कोई रानी बना के रखे ऐसा नहीं चाहिए बस उसे पापा जैसा प्यार करने वाला चाहिए। प्रोमों में देख लगता है कि तितली को उसका प्यार मिल जाएगा। लेकिन वो प्यार उसके फूलों से महकते जीवन में रंग भरने आ रहा है या उसकी मुस्कान को फीका करने। ये जल्द ही शो के शुरू होने के बाद पता चल जाएगा।
कब होगा शुरू
आपको बता दें कि ये शो स्टार प्लस के साथ साथ छिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा। रिपोट्र्स की मानें तो तितली मई में शुरू होगा। हालांकि अब तक इसकी डेट और टाइम रिवील नहीं किया गया है। खबरों के मुताबिक ये स्टार प्लस पर आ रहे शो चाशनी को रिप्लेस कर सकता है। प्रोमो रिलीज के बाद से दर्शकों को शो के रिलीज होने का इंतजार है।