Summary: गायिका सुनंदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं अपने सपनों के राजकुमार संग तस्वीरें
पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री की जानी-मानी गायिका सुनंदा शर्मा ने अपने जीवन में नए रिश्ते की शुरुआत का इशारा दिया है। उन्होंने 25 जून 2025 को इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति के साथ तीन तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके बीच खास बॉन्डिंग नजर आई, लेकिन उस व्यक्ति की पहचान छिपाई गई।
Sunanda Sharma Relationship: फेमस पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा को अपना जीवनसाथी मिल गया है। इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहने वाली सुनंदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने जीवनसाथी के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं लेकिन उसका चेहरा और पहचान छिपा लिया। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “उसने कहा, किसी को नहीं बताते हैं। मैंने कहा, चलो पोस्ट कर देते हैं”।
पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा के सपनों का राजकुमार
फेमस पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा अक्सर अपने जिंदगी से जुड़े खास पल अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सुनंदा अपनी फैमिली के बेहद करीब होने के बावजूद उन्होंने बताया था कि अपनी युवावस्था का अधिकतर समय उन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए बिताया है, लेकिन अब उन्हें अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है। इंस्टाग्राम पर अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस के साथ अपनी इस खुशी को शेयर किया। लेकिन इस बीच सुनंदा अपने ‘मिस्टर राइट’ की पहचान छिपा ले गई।
सुनंदा शर्मा ने पोस्ट की प्यार से भरी तस्वीरें
25 जून 2025 को सुनंदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक व्यक्ति के साथ 3 तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में सुनंदा ने बैगी पैंट पहनी हुई थी और उसके साथ एक मैचिंग ब्लैक टॉप और ऊपर से एक ब्लैक जैकेट पहना हुआ है। दूसरी ओर तस्वीरों में उस व्यक्ति ने ग्रीन कलर की स्लीवलेस टी-शर्ट के साथ ब्रॉड जींस पहनी हुई थी। इस व्यक्ति के शरीर पर एक नहीं बल्कि कई टैटू बने हुए हैं। सुनंदा ने अपना सिर उसके कंधे पर टिका रखा था। एक और तस्वीर में सुनंदा शरमाती हुई दिख रही थीं, जबकि आखिरी तस्वीर में दोनों ने हाथ थामा हुआ है, जो उनके प्यार को दर्शा रहा है।
क्या लिखा सुनंदा शर्मा ने?
इन तस्वीरों के साथ ही सुनंदा ने एक प्यारा सा कैप्शन लिखा कि उनके मिस्टर राइट ने अभी किसी को न बताने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते के पूरे बारे में पोस्ट करने पर जोर दिया। उन्होंने लिखा, “उसने कहा, किसी को नहीं बताते हैं। मैंने कहा, चलो पोस्ट कर देते हैं”।
सुनंदा शर्मा का फेम
पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा अपने सुपरहिट गाने, मम्मी नू पुसुंद नी तू चंडीगढ़ का छोकरा, दूजी वार प्यार और कई अन्य के लिए फेमस हैं। वह उन पंजाबी गायिकाओं में से एक हैं, जिन्होंने इस स्टीरियोटाइप को तोड़ा कि पंजाबी महिला गायकों के गाने केवल पुरुषों के साथ ही चल सकते हैं। पिछले साल सुनंदा कान्स 2024 में रेड कार्पेट पर भी नजर आईं और पंजाबी इंडस्ट्री के साथ देश को भी गौरवान्वित किया। गायन के अलावा, वह फिल्मों में भी नजर आई हैं।
सुनंदा शर्मा ने की थी शिकायत
बहुत कम लोग जानते हैं कि कुछ महीने पहले सुनंदा ने म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने उनका फायदा उठाया और उन्हें मानसिक रूप से दुख पहुंचाया। 10 मार्च 2025 को सुनंदा ने एक पोस्ट में बताया कि पंजाबी प्रोड्यूसर ने उन्हें मानसिक रूप से किस तरह परेशान किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हर उस आर्टिस्ट की खातिर इस बारे में बात करने का फैसला किया, जो मिडिल क्लास फैमिली से आता है और कड़ी मेहनत से अपना घर बनाता है।
