Sumona Chakravarti attacked in broad daylight
Sumona Chakravarti attacked in broad daylight

Overview: सुमोना चक्रवर्ती पर दिनदहाड़े हमला

कॉमेडियन और अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने मुंबई की सड़कों पर हुए एक चौंकाने वाले हमले की आपबीती सुनाई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि मराठा आरक्षण के लिए विरोध कर रही एक भीड़ ने उनकी कार को घेर लिया और उनके साथ बदसलूकी की। उन्होंने यह भी कहा कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। सुमोना ने इस घटना के बाद मुंबई में असुरक्षित महसूस करने की बात कही और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।

Sumona Chakravarti Attacked in Broad Daylight: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने मुंबई की सड़कों पर अपने साथ हुई एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मराठा आरक्षण के लिए विरोध कर रही एक भीड़ ने दिनदहाड़े उनकी कार को घेर लिया और उनके साथ बदसलूकी की। सबसे दुख की बात यह है कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया।

क्या हुआ?

सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने पूरी घटना का विवरण दिया। उन्होंने लिखा, “आज दोपहर 12:30 बजे। मैं कोलाबा से फोर्ट जा रही थी। अचानक मेरी कार को एक भीड़ ने रोक लिया। नारंगी रंग का स्टोल पहने एक आदमी मेरी कार के बोनट पर जोर-जोर से मार रहा था, मुस्कुरा रहा था और अपने पेट को मेरी कार से सटा रहा था।”

उन्होंने आगे बताया कि वह शख्स उनके सामने बेतुके तरीके से झूम रहा था और उसके दोस्त खिड़कियों पर “जय महाराष्ट्र!” चिल्ला रहे थे और हंस रहे थे। यह घटना पांच मिनट के भीतर दो बार हुई, जिससे सुमोना काफी घबरा गईं।

पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल

इस पूरी घटना ने सुमोना को पूरी तरह से हिला दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि जब यह सब हो रहा था, तब पुलिसवाले वहीं पास में बैठे थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

सुमोना ने लिखा, “मुझे वीडियो रिकॉर्ड करने का मन हुआ, लेकिन जल्दी ही एहसास हुआ कि इससे वे और भड़क सकते हैं। यह जानकर डर लगता है कि चाहे आप कोई भी हों, या कहीं भी हों, कानून-व्यवस्था पल भर में ध्वस्त हो सकती है।”

मुंबई की सुरक्षा पर उठाए सवाल

Sumona Chakravarti attacked in broad daylight,
Sumona Chakravarti

सुमोना ने इस घटना के बाद मुंबई की सुरक्षा पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “मैं हमेशा साउथ मुंबई में सुरक्षित महसूस करती थी, लेकिन आज दिन के उजाले में भी मैं अपनी कार में खुद को बेहद असुरक्षित महसूस कर रही थी।”

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदर्शनकारी विरोध के नाम पर सड़कों पर गंदगी फैला रहे थे, खा रहे थे, सो रहे थे और पेशाब कर रहे थे। सुमोना ने यह भी कहा कि नागरिक होने के नाते उन्हें अपने शहर में सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है। उनकी इस पोस्ट पर कई फैंस और सेलेब्रिटी ने भी प्रतिक्रिया दी है और उनकी हिम्मत की तारीफ की है।

सड़कों का हाल

सुमोना ने अपनी पोस्ट में बताया कि प्रदर्शनकारी विरोध के नाम पर सड़कों पर गंदगी फैला रहे थे। उन्होंने लिखा, “सड़कें केले के छिलकों, प्लास्टिक की बोतलों और गंदगी से अटी पड़ी थीं। फुटपाथों पर लोगों का कब्जा था। प्रदर्शनकारी विरोध के नाम पर खा रहे हैं, सो रहे हैं, नहा रहे हैं, खाना बना रहे हैं, पेशाब कर रहे हैं, शौच कर रहे हैं, वीडियो कॉल कर रहे हैं और रील बना रहे हैं।”

असुरक्षित महसूस करना

सुमोना ने अपनी पोस्ट में कहा, “मैं हमेशा साउथ मुंबई को सुरक्षित महसूस करती थी, लेकिन आज दिन के उजाले में भी, अपनी ही कार में, मैं खुद को सचमुच असुरक्षित महसूस कर रही थी।” उन्होंने कहा कि यह घटना देखकर उन्हें डर लगता है कि कानून-व्यवस्था कभी भी ध्वस्त हो सकती है।

“विकास नहीं, विनाश है”

सुमोना ने अपनी पोस्ट में व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लिखा, “यह सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था जैसा नहीं लगता। यह एक प्रगतिशील समाज जैसा नहीं लगता। यह वह ‘डिजिटल भारत’ नहीं है जिसकी वे बात करते रहते हैं। क्योंकि जब जातिवाद, धर्म, राजनीति, भ्रष्टाचार, निरक्षरता और बेरोजगारी हावी हों, तो यह पतन है।”

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...