Pataudi Palace History: नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता सैफ अली खान हमेशा से ही अपनी नवाबी और शानो शौकत के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें कि सैफ अली खान का शाही महल ‘पटौदी पैलेस‘ अपने शाही अंदाज के लिए बहुत प्रसिद्ध है।
फिल्मों और किस्से-कहानियों में आपने नवाबी ठाट-बाट के बारे में अक्सर सुना होगा। ऐसे ही एक नवाब हुए हैं जिनका नाम था इफ्तिखार अली खान। दिल्ली, हरियाणा और भोपाल में ही नहीं उनकी बड़ी हवेली और शाही रुआब के चर्चे खूब हुआ करते थे। क्रिकेट में अंग्रेजों को मात देने वाले इफ्तिखार अली खान शौकिया तौर पर बल्लेबाजी किया करते थे जिसका असर उनके बेटे नवाब मंसूर अली खान पटौदी पर काफी गहरा पड़ा। बहरहाल इफ्तिखार अपनी शाही अंदाज के लिए ही नहीं बल्कि पटौदी पैलेस को बनवाने के लिए भी याद किए जाते हैं। यह एक ऐसा आलीशान
महल है जो नवाब इफ्तिखार की हसरतों और चाहतों की कहानी बयां करता है। उन्होंने पटौदी पैलेस अपनी पत्नी साजिदा सुल्तान पटौदी के लिए खासतौर से बनवाया था।
भोपाल के नवाब की बेटी

साजिदा भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह खान की बेटी थीं। इसलिए जब उनकी शादी हुई तो इफ्तिखार अली खान को लगा कि उनका घर इतना भव्य नहीं है कि वह अपनी बेगम को शाही
तरीके से रख सकें क्योंकि वह भी शाही परिवार से ताल्लुक रखती थीं। साजिदा भोपाल की नवाब बेगम बनी थी। पिता के जाने के बाद उन्हें घर की पुरानी इमारत को शाही पैलेस में बदलवाने का सुझाव आया।
आपको बता दें कि सैफ अली खान के पिता क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की मृत्यु के बाद इस महल को नीमराना होटल्स को 2005 से 2014 तक लीज पर दिया गया था। पटौदी पैलेस का कोना-कोना शाही अंदाज से भरा हुआ है यहां की हर एक चीज बेहद आलीशान है।
150 कमरे
महल में 150 से अधिक कमरे हैं, जिनमें सात बेडरूम, सात ड्रेसिंग रूम, बिलियर्ड्स के लिए सात कमरे, एक शानदार डाइनिंग हॉल और ड्राइंग रूम शामिल हैं।
पटौदी पैलेस की कीमत
अब इस आलीशान महल की कीमत की बात की जाए तो पटौदी पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपये बताई जाती है। ये 10 एकड़ में फैला हुआ है और चारों तरफ से हरे भरे लॉन से घिरा हुआ है। इसमें एक
बड़ा हॉल और पेड़-पौधों से हरा-भरा गार्डन भी है। इस पैलेस में लगभग डेढ़ सौ कमरे हैं जिसमें सात ड्रेसिंग रूम, सात बैडरूम, सात बिलियर्ड रूम और एक विशाल स्विमिंग पूल भी है। पटौदी पैलेस
को सोच समझकर और आलीशान बनाया है।
पटौदी पैलेस का दूसरा नाम

पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी भी कहा जाता है। यह प्रॉपर्टी गुड़गांव के पटौदी शहर में स्थित है। जैसा कि आपको शुरुआत में ही बता चुके हैं कि यह महल अंतिम शासक नवाब, इफ्तिखार अली खान ने बनाया था। उनके बाद इस महल को अंतिम मान्यता प्राप्त नवाब मंसूर अली खान को सौंप दिया गया। यह महल वर्तमान में उनके बेटे सैफ अली खान के पास है, जो पटौदी परिवार के वर्तमान कुलपति हैं। सैफ अली खान की दादी भोपाल के बहुत बड़े नवाब की बेटी थीं, जब वह पटौदी खानदान में ब्याह कर आई थीं तो यह महल आज जैसा बिलकुल भी नहीं था। पटौदी के नवाब और भोपाल की बेगम के बीच हाई-प्रोफाइल शादी के बाद, नवाब को लगा कि पुराना पारिवारिक घर इतना भव्य नहीं था कि वह अपनी नई दुल्हन को उस तरह से घर दे सके, जैसी वह आदी थीं। सैफ अली खान के दादा और पटौदी के 8वें नवाब इफ्तिखार अली खान के अनुरोध पर, इमारत को शाही दिल्ली के औपनिवेशिक युग की हवेलियों की शैली में रॉबर्ट टोर रसेल द्वारा कार्ल माल्टे वॉन हेंज की सहायता से डिजाइन किया गया था। पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोटि के नाम से भी जाना जाता है।
पैलेस में है प्ले एरिया
नवाबों के शौक भी नवाबी ही होते हैं जिसके चलते आपको बता दें कि सैफ अली खान के शौक नवाबी हैं और वह उसी तरह से अपनी जिंदगी जीना पसंद करते हैं। पटौदी पैलेस में प्ले एरिया भी है
जहां पर कई तरह के इंडोर गेम्स की सुविधा उपलब्ध है।
क्वालिटी टाइम बताते हैं सैफ अली खान
अभिनेता सैफ अली खान को पटौदी पैलेस में समय बिताना बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के साथ भी यहां काफी समय बिताया है। जिसके बाद अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ और अपने पूरे परिवार के साथ यहां पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। साथी
आपको बता दें कि तैमूर का पहला जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था।
ग्लैमर्स से भरा पटौदी पैलेस

पटौदी पैलेस वाइट कलर से रंगा हुआ है जो एक बेहद रॉयल लुक देता है। साथ ही बगीचे में बैठने के लिए विंटेज और कोलोनियल स्टाइल का फर्नीचर भी सेट किया गया है। पैलेस में एक विशाल गुस्सैल शेर की मूर्ति है जो लोगों को अपनी ओर अट्रैक्टिव करती है। आपको पता है कि पटौदी पैलेस गुड़गांव हरियाणा से 26 किलोमीटर दूर बना हुआ है। स्पेल इसको बने कभी 84 साल हो चुके हैं।
पटौदी पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है जिसमें ‘मंगल पांडे’, ‘वीर जारा’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्में शामिल हैं। पटौदी पैलेस बाहर से जितना शानदार है अंदर से उतना ही आलीशान
है। सैफ अली खान और करिश्मा कपूर अक्सर पटौदी पैलेस में अपनी छुट्टियां बिताने आते हैं।

“पटौदी पैलेस वाइट कलर से रंगा हुआ है जो एक बेहद रॉयल लुक देता है। साथ ही बगीचे में बैठने के लिए विंटेज और कोलोनियल स्टाइल का फर्नीचर भी सेट किया गया है।”
