The trailer of the film Vash Vivash 2 has been released, and it's clear that the movie once again brings a story filled with fear, superstition, spirits, and the mysterious power of black magic.

Summary: ‘वश विवश 2’ का हिंदी ट्रेलर हुआ वायरल, दर्शकों के रोंगटे खड़े!

‘वश विवश 2’ जल्द ही हिंदी में दर्शकों के सामने आने वाली है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में एक बार फिर डरावनी ताकतों, अंधविश्वास, आत्माओं और वशीकरण जैसी रहस्यमयी घटनाओं की झलक मिलेगी।

Vash Vivash 2 Trailer: दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें रोमांटिक कॉमेडी फिल्में पसंद होती हैं, लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो डरावनी और भूतिया फिल्मों के दीवाने हैं। यही वजह है कि आजकल बॉलीवुड से लेकर अन्य फिल्म इंडस्ट्रीज़ तक में हॉरर फिल्मों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। आपको याद होगा, पिछले साल अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ ने दर्शकों को खूब डराया था। यह फिल्म एक पॉपुलर गुजराती फिल्म ‘वश विवश’ की रीमेक थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब दर्शकों की पसंद और डिमांड को देखते हुए उसी गुजराती फिल्म का दूसरा भाग ‘वश विवश 2’ हिंदी में बनने जा रहा है।

हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखकर साफ हो जाता है कि यह फिल्म एक बार फिर डर, अंधविश्वास, आत्माओं और वशीकरण जैसी रहस्यमयी चीजों से भरी हुई कहानी लेकर आई है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है, इस फिल्म में किन सितारों ने काम किया है और यह कब रिलीज होने वाली है।

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक स्कूल की लड़कियों से होती है, जो अचानक रहस्यमयी ढंग से छत से कूद जाती हैं। ये लड़कियां खुदकुशी नहीं कर रही होतीं, बल्कि वशीकरण के प्रभाव में ऐसा कर रही होती हैं। वे सभी बार-बार एक नाम लेती हैं प्रताप अंकल। इसके बाद दिखाया जाता है कि वही लड़कियां और भी हिंसक होती जाती हैं। वे एक-दूसरे पर हमला करने लगती हैं, गोली चलाने लगती हैं, और जैसे उनका अपना वश ही नहीं रहा हो। यह सब देखकर आसपास के लोग डर जाते हैं और परेशान हो जाते हैं कि आखिर इन लड़कियों को क्या हो गया है?

वहीं, ट्रेलर में एक आदमी दिखाई देता है जो बताता है कि इन लड़कियों पर वशीकरण का असर हुआ है, यानी किसी ने उन्हें अपने बस में कर लिया है। ये लड़कियां अब अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि किसी और की ताकत से चल रही हैं। और सबसे डरावनी बात यह है कि इस वशीकरण से निकलना नामुमकिन सा है। फिर वही शख्स एक और सीन में एक बूढ़े आदमी के पास जाता है, जो जंजीरों में बंधा हुआ है। वह उससे पूछता है “तुम्हारी तरह और कितने लोग हैं जो वशीकरण जानते हैं?” इस पर वह बूढ़ा आदमी सिर्फ भयानक हंसी हंसता है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहानी अब और डरावनी मोड़ लेने वाली है।

‘वश विवश 2’ का निर्देशन कृष्णदेव याज्ञनिक ने किया है। फिल्म में कई जाने-माने गुजराती कलाकार नजर आएंगे जानकी बोडीवाला, हितू कनोड़िया, मोनल गज्जर, चेतन दाय, प्रेम गांधवी और हितेन कुमार जैसे नाम इस फिल्म को और खास बनाते हैं। ये सभी कलाकार अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। यह फिल्म 27 अगस्त 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डर, रहस्य और अंधविश्वास से भरी यह फिल्म उन दर्शकों के लिए खास है जो हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...