Dhadak 2 Update: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म ‘धड़क’ की बेहतरीन कामयाबी के बाद। धर्मा प्रोडक्शन एक बार फिर राइजिंग बॉलीवुड स्टार्स तृप्ति डिमरी और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ ‘धड़क 2‘ लेकर आए हैं। लेकिन आपको बता दें एक तरफ जहां करण जौहर की फिल्म “होमबाउंड” को दुनियाभर में सराहना मिल रही हैं।
वहीं उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म धड़क 2 को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित फिल्म धड़क 2 को 10 से भी अधिक कट लगाने के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है। ऐसे में अगर आप भी इन बदलावों के बारे में जानना चाहते हैं। तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं।
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म धड़क 2 में किए गए हैं, ये बड़े बदलाव
आपको बता दें, कई बदलावों के बाद करण जौहर की फिल्म धड़क 2 को सेंसर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट मिल चुका है। जिसमें बोर्ड ने मेकर्स से कई डायलॉग्स में बदलाव करवाए हैं। आइए जानते हैं,
- फिल्म में 3000 साल का बैकलॉग सिर्फ 70 साल में पूरा नहीं होगा डायलॉग को बदलकर कई साल पुराना बैकलॉग सिर्फ 70000 साल में पूरा नहीं होगा किया गया है। ऐसे ही फिल्म में इस तरह के कई डायलॉग बदले गए हैं।
- इसके अलावा फिल्म में कई जाति सूचक शब्दों को म्यूट करने के लिए कहा गया है। जिसके बाद उनके जगह पर अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल किया जाने वाला है।
- आपको बता दें डायलॉग के बाद फिल्म के कई दृश्यों को भी बदला गया है। जिसमें महिलाओं के खिलाफ कई हिंसात्मक सीन थे। जिन्हें अब बदलकर ब्लैक स्क्रीन में बदल दिया गया है।
- आपको बता दें फिल्म में गोस्वामी तुलसीदास जी के दोहे पर आधारित बने एक गाने को भी बदलवा दिया गया है।
फिल्म में हुए ओवर ऑल बदलावों की बात करें। तो सेंसर बोर्ड ने कुल मिलाकर लगभग 16 कट फिल्म में लगाए हैं। जिसमें जाति और धर्म संबंधित डायलॉग, हिंसात्मक सीन और महिलाओं के खिलाफ हिंसा जैसे कई विजुअल कट्स किए हैं।
धड़क 2 में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे तृप्ति और सिद्धांत
धड़क में जाह्नवी और ईशान खट्टर की जबरदस्त केमिस्ट्री के बाद। एक बार फिर फैंस को सिल्वर स्क्रीन पर एक बेहद खूबसूरत और नई जोड़ी नजर आने वाली है। आपको बता दें धड़क 2 विदिशा और नीलेश की प्रेम कहानी है। जिसमें तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं।
