Dhadak 2: करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने बॉलीवुड में कदम रखा था। अब इस फिल्म की दूसरी किस्त धड़क 2 भी रिलीज़ होने वाली है जिसमें बड़े स्क्रीन पर पहली बार सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आएगी। शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित धड़क 2 को धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियो और क्लाउड 9 पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म को शाजिया, राहुल बडवेलकर और मारी सेल्वराज ने लिखा है। ये फिल्म साल 2025 के अंत तक रिलीज़ हो सकती है।

धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म धड़क 2 फिल्म की रिलीज़ डेट फिर से टाल दी गई है। पहले इसे फरवरी 2025 में रिलीज़ करने की प्लानिंग थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फिर खबर आई कि ये फिल्म होली पर रिलीज़ होगी, मगर वो भी मुमकिन नहीं लग रहा है। इसकी वजह ये है कि अभी तक सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म को पास नहीं किया है। फिल्म की कहानी जातिवाद जैसे संवेदनशील मुद्दे पर है, इसलिए सेंसर बोर्ड ये तय नहीं कर पा रहा है कि फिल्म को कौन-सा सर्टिफिकेट देना चाहिए और कौन-कौन से सीन हटाने चाहिए ताकि बाद में कोई विवाद न हो।

धड़क 2 का अनाउंसमेंट टीजर रिलीज़

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी नई फिल्म धड़क 2 की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में पहली बार तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ एक टीज़र भी रिलीज़ किया गया है। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, “यह कहानी थोड़ी अलग है, क्योंकि एक राजा था और एक रानी थी, जाति अलग थी… कहानी खत्म।” बता दें कि धड़क फिल्म में भी जातिवाद से जुड़ी एक भावुक कहानी दिखाई गई थी, जिसका अंत देख दर्शकों की आंखें नम हो गई थीं।

Dhadak 2 Bollywood Movie

निर्देशकशाजिया इकबाल
निर्माताकरण जौहर
अभिनेतात्रिप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी
संगीतकारश्रेयस पुराणिक
स्टूडियोधर्मा प्रोडक्शन
प्रदर्शन तिथि(याँ)18 जुलाई 2025
बजट₹100 crore
भाषाहिन्दी
Dhadak 2 Bollywood Hindi Movie


धड़क 2 Latest Video

YouTube video
YouTube video
YouTube video

Dhadak 2 News

तृप्ति-सिद्धांत की जोड़ी को मिला जबरदस्त प्यार, सैम मर्चेंट ने दी खास झलक

Tripti and Siddhant Chemistry: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘धड़क 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से इसे शानदार रीएक्शन मिल रहे हैं। रिलीज से पहले एक खास प्रीमियर नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें फैन्स ने दिल…

‘धड़क 2’ में दर्द ‘सैयारा’ से ज्यादा… सेकंड डोज के लिए तैयार हो जाएं Gen Z

Dhadak 2 Review: ‘धड़क 2’ में होना सिर्फ रोमांस की चाहिए, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, दर्द, संघर्ष और सच्चाई हावी होने लगती है। ठीक पहले वाली ‘धड़क’ की तरह। ये वो बातें हैं जिन्हें अक्सर पर्दे पर जगह नहीं मिलती। अगर यह केवल…

धड़क 2 का पहला गाना ‘प्रीत रे’ रिलीज, फिल्म में दिखेगा नए जमाने का इश्क

Preet Re Song Teaser: 6 साल बाद धड़क का सीक्वल धड़क 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। अब सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क 2’ का एक और गाना ‘प्रीत रे’ कुछ देर पहले ही रिलीज…

धड़क 2 का ट्रेलर रिलीज, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री ने जीता दिल

Dhadak 2 Trailer Out: शानदार लव स्टोरी ‘धड़क’ 6 साल बाद अपने सीक्वल ‘धड़क 2’ के साथ सिनेमाघर में जल्द ही धमाल मचाने वाली है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी को लीड कैरेक्टर के तौर पर देखा जाने वाला है। लंबे…

‘धड़क 2’ की रिलीज़ डेट आई सामने, सिद्धांत-तृप्ति का दिखेगा इंटेंस रोमांस!: Dhadak 2 Release Date

Dhadak 2 Release Date: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी फिल्म ‘धड़क 2’ की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया गया है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं, और यह 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में…

धड़क 2 अन्य विवरण

लिखितराहुल बडवेलकर
कहानीराहुल बडवेलकर, साजिया इकबाल
छायांकनसिल्वेस्टर फोंसेका
संपादितचारु श्री रॉय, ओंकार, संगीत वर्गीस
वितरितधर्मा प्रोडक्शंस
देशभारत
धड़क 2 अन्य विवरण

धड़क 2 स्टार कास्ट

  • Tripti Dimri
  • Manjiri Pupala
  • Sidharth chaturvedi

धड़क 2 वीडियो

YouTube video
YouTube video
YouTube video


धड़क 2 तस्वीरें

FAQ | धड़क 2

धड़क 2 में किस अभिनेत्री ने काम किया है?

धड़क 2 में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।

धड़क 2 का हीरो कौन है?

फिल्म धड़क 2 में तृप्ति डिमरी के साथ सिद्धार्थ चतुर्वेदी दिखाई देंगे।

धड़क 2 की कहानी क्या है?

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस तले बनी फिल्म धड़क 2 की कहानी जातिवाद मुद्दे पर आधारित है।

धड़क 2 को किसने डायरेक्ट किया है?

धड़क 2 को साजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है।