Serial Star’s Interview : सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार तक हर रात नौ बजे प्रसारित होने वाला टीवी शो ‘मोसे छल किए जाए’ पितृसत्तात्मक सोच से लड़ते हुए कोई लड़की कैसे अपने सपनों को पाती है उसको दर्शाता है। इस धारावाहिक के लीड कलाकार विजयेंद्र कुमेरिया और विधि पंड्या ने गृहलक्ष्मी से बात करते हुए धारावाहिक से जुड़ी बातें और अपने-अपने अनुभव साझा किए।
अपने किरदार और शो के बारे में बताते हुए विधि पंड्या कहती हैं, इसमें मैं सौम्या नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही हूं, जो अपने करियर और रिश्तों, दोनों को एहमियत देती है। वह ऐसे लड़के से शादी करना चाहती है, जो उसके सपनों को साकार करने में मदद करे। इस टीवी सीरियल के माध्यम से लोगों का समझाने की कोशिश की गई है कि लड़कियां शादी के बाद भी काम करना चाहती हैं, जिसकी उन्हें आजादी मिलनी चाहिए। बता दें कि इस शो में सौम्या की सोच और कोशिश लोगों के अंदर मौजूद रूढ़िवादी सोच को तोड़ती है।

वहीं विजयेंद्र शो में अरमान नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं जिसके बारे में बताते हुए कहते हैं कि अरमान हमेशा चाहता है कि उसे एक घरेलू लड़की मिले, जो पूरी तरह से घर-परिवार का ध्यान रखे, और वह उसे सौम्या में दिखता है। अरमान नहीं चाहता कि लड़कियां बाहर काम करने के लिए निकलें। उन्होंने ने कहा कि जब सौम्या ने अरमान को शादी के लिए मना किया तो उसे लगा ये लड़की पैसो के लिए या ग्लैमर के पीछे नहीं भाग रही है, ऐसे में वह सौम्या से कैसे भी शादी करना चाहता है। हालांकि विजयेंद्र इस किरदार से खुद को बिल्कुल अलग मानते हैं और कहते हैं, मैं लड़कियों के लिए बराबरी का अधिकार चाहता हूं। उन्होंने कहा इस सीरियल के जरिए पितृसत्तामक सोच को बदलने की कोशिश की गई है।
शो के बारे में विधि पंड्या आगे बताते हुए कहती हैं कि सौम्या बराबरी में विश्वास रखती है वह मानती है कि जितना लड़कों का अधिकार है उतना ही लड़कियों का भी अधिकार है। विधि कहती हैं, शो में भी मेरा किरदार मेरे जीवन से काफी मिलता जुलता है। सौम्या की तरह मैं भी अपने ड्रीम्स को फॉलो करने वाली लड़की हूं, जो अब एक्टर बनकर अपने सपनों को जी रही हूं।

‘मोसे छल किए जाए’ धारावाहिक पर बात करते हुए विजयेंद्र बताते हैं कि इस शो में जो मेरा किरदार है उसके जरिए मैं अपने आप को और एक्सप्लोर कर सकता हूं। मैं हर तरह के किरदार निभाना चाहता हूं, ऐसा नहीं है कि किसी एक तरह के किरदार तक ही सीमित रहना है। विजयेंद्र से सवाल पूछे जाने पर कि आपको क्या लगता है अरमान जैसे लोग रियल लाइफ में भी होते हैं? इस पर विजयेंद्र ने कहा, हां बिलकुल हो सकते हैं, आपको अलग-अलग तरह के लोग मिलते हैं। लेकिन यह बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं। अपने रियल लाइफ से इस किरदार के जुड़ाव के सवाल पर विजयेंद्र ने कहा, अरमान के किरदार में और मुझमें एक समानता है वह है काम के लिए पैशन। मैं भी किसी काम को पैशन और दिल से करता हूं। इसके अलावा अरमान के किरदार से मैं बिल्कुल अलग हूं।
शादी के लिए कैसी लड़की होनी चाहिए, सवाल पर विजयेंद्र ने कहा कि वह सबकी पसंद पर है, मैंने अपनी वाइफ को उनके हर फैसले में साथ दिया दिया है और किसी बात के लिए कोई रोक-टोक नहीं किया, जो कि होना भी चाहिए। वह कहते हैं बेशक इस कैरेक्टर से रीलेट नहीं करता हूं लेकिन मैं औरतों की काफी इज्जत करता हूं और इस बात में यकीन रखता हूं कि सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए।

विधि ने पर्सनल लाइफ में शादी के सवाल पर कहा कि मुझे ऐसा लाइफ पार्टनर चाहिए जिसकी सोच से मैं कनेक्ट कर सकूं, वो समझदार हो, वो मुझे और मैं उसे समझ पाऊं। विधी कहती हैं कि अरमान का जो चेहरा अभी सौम्या के सामने है वह बहुत अच्छा है और सौम्या कभी भी पैसे या लक्जरी के पीछे नहीं रही है। इसी तरह मैं भी यही सोचती हूं कि शादी के लिए एक-दूसरे को समझना जरूरी है।

अब तक के एक्टिंग करियर में सबसे पसंदीदा किरदार के सवाल पर विजयेंद्र ने कहा, सारे किरदार मेरे दिल के पास रहे हैं, उसमें उड़ान का सूरज, ब्लाइंड किरदार बहुत खास है वहीं ‘मोसे छल किए जाए’ में अरमान का किरदार में काफी लेयर्स हैं। इसके लिए कई चीजों पर मेहनत किया गया जैसे लुक, चाल-ढाल, बोलने का स्टाइल। इस सवाल पर विधी कहती हैं कि इमली का किरदार उनके दिल के करीब है जिससे उन्हें पहचान मिली।
विजयेंद्र ने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि सभी सौम्या की तरह अपने करियर को आगे बढ़ाइए और अरमान जैसे सोच वाले लोगों से बचें। वहीं विधी ने कहा, महिलाएं अपने सपने को पूरा करें, अपने परिवार की इज्जत करें लेकिन किसी दबाव में ना आएं।
बता दें,विधि पंड्या विधि ‘उड़ान’ से लोकप्रिय हुई थीं। वे बिग बॉस-15 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।2014 से विधि छोटे पर्दे पर काम कर रही हैं। वहीं विजयेंद्र इससे पहले ‘छोटी बहू-2’, ‘शास्त्री सिस्टर्स’ और ‘उड़ान सपनों की’ में नजर आ चुके हैं।
