सऊदी अरब के हेरत खैबर में बार-बार आते हैं ज्वालामुखी
पिछले 50 लाख सालों में यहां कई बार ज्वालामुखी विस्फोट हुए। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ज्वालामुखी का प्रभाव किस कदर है।
Saudi Arabia Volcano: आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सऊदी अरब कई ज्वालामुखियों और ज्वालामुखी क्षेत्रों का घर है। उनमें से एक है हेरत खैबर। मदीना के उत्तर में स्थित हेरत खैबर को राज्य में सबसे बड़े ज्वालामुखीय क्षेत्रों में से एक माना जाता है। यह 12,000 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा के क्षेत्र में फैला हुआ है और पिछले 50 लाख सालों में यहां कई बार ज्वालामुखी विस्फोट हुए।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ज्वालामुखी का प्रभाव किस कदर है। राख में मौजूद सिलिकॉन और ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से निकलने वाली गैसों की वजह से इसका रंग कुछ इस तरह हो गया है।