मां बनने के बाद और आत्मविश्वासी हो गई हैं सानिया मिर्जा: Sania Mirza Lifestyle
Sania Mirza Lifestyle

Sania Mirza Lifestyle: प्रेग्नेंसी के बाद एक मां के लिए करियर में वापसी करना काफी चैलेंजिंग होता है। खासतौर से जब मां बच्चे को ब्रेस्टफीड करवा रही हो। ऐसे में सब बच्चे के लिए फिकरमंद होते हैं, लेकिन कोई मां से नहीं पूछता वो क्या महसूस कर रही है, किस तरह की चुनौतियों का सामना करती है। जब महिला करियर में वापसी करने पर कई चुनौतियों को झेलती है। इन चुनौतियों को लेकर हाल ही में एक इवेंट में पहुंची टेनिस प्लेयर सनिया मिर्जा से फिटनेस, डायट, पेरेंटिंग, मदरहुड जैसे कई मुद्दों पर दिलचस्प बात हुई।

मदरहुड को जीती हूं

Sania Mirza Lifestyle
Sania Mirza Live motherhood life

सानिया मिर्जा कहती हैं कि मैं खुद एक मां हूं। मेरा बेटा साढ़े चार साल का है। मां बनने के बाद मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया है। मैं पहले से और ज्यादा आत्मविश्वासी हो गई हूं। सच मानिए, मां बनने के बाद मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं। ऐसा सिर्फ मेरे साथ नहीं हुआ। सब महिलाओं के साथ होता है। मेरे मदरहुड का हर लम्हा यादगार है। मैं उसे हर दिन, हर पल जीती हूं।

बेटे का करियर

उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे, ईज़ान की परवरिश अच्छे कर रही हूं। मैं और शोएब खिलाड़ी हैं। हमारा बेटा बड़ा होकर क्रिकटर बने या टेनिस प्लेयर बने या करियर सिर्फ स्पोट्स में चुने। यह उसकी मर्जी होगी। हम उस पर कुछ थोपेंगे नहीं। अच्छे संस्कार, अच्छी शिक्षा दे सकते हैं, पर करियर का चुनाव उसका होगा।

जंक फूड छोड़िए

एक खिलाड़ी होने के नाते सानिया का फिट रहना बेहद जरुरी है। इसपर वह कहती हैं कि सेहतमंद रहना है तो हेल्दी फूड खाएं। खाने में प्रोटीन और विटमिन ज्यादा होने चाहिए। जहां तक हो सके तो नेचुरल फूड खाएं, जिसमें केमिकल्स व कलर कम या ना के बराबर हों। जब मुझे लाइट खाना होता है तो मैं दाल-चावल खाती हूं। कभी-कभार केक की एक स्लाइस या बिरयानी खाती हूं। पर जब ये चीट मील खाती हूं, तो 20-30 मिनट एक्सट्रा वर्कआउट करती हूं। यदि फिट रहना है, तो खाने में जंक फूड और मैदे की चीजों को छोड़ना होगा। मैं प्रोसेस्ड फूड नहीं खाती हूं। मैं ग्लूटन फ्री पास्ता, राइस और चिकन खाती हूं। गेंहू से परहेज करती हूं।

सेफ हों ब्यूटी प्रोडक्टस

एक बेहतर खिलाड़ी होने के साथ-साथ सानिया अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। इसपर उन्होंने कहा कि मैं ब्यूटी कॉन्शियस से ज्यादा स्किन कॉन्शियस हूं। आपकी स्किन अच्छी होगी तो हर तरह का मेकअप जंचेगा। पहले की बात और थी। अब मां बनने के बाद मैं और ज्यादा कॉन्शियस हो गई हूं। मेरा बेटा मुझे छूएगा या मैं उसको छूउंगी, तो स्किन कॉन्टेक्ट होगा। ऐसे मैं बहुत ज्यादा अलर्ट हो गई हूं। ब्यूटी कॉस्मेटिक केमिकल फ्री हों, तभी अच्छा है। मेरा ब्यूटी मंत्रा है 8 घंटे की ब्यूटी स्लीप।