Salaar Movie Postpone: साउथ के सुपरसटार प्रभास की मूवी का उनके फैंस को बड़ी ब्रेसब्री से इंतजार था। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिलहाल इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपॉन कर दिया गया है। अब यह फिल्म इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी में रिलीज होने की संभावना है। फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला निर्देशक प्रशांत नील का है। वह वीएफएक्स से संतुष्ट नहीं थे। वह इस काम को दोबारा करना चाहते हैं। इस फिल्म को तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी सहित 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
क्या है मूवी
सालार पार्ट 1–सीजफायर एक्शन फिल्म है। इसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। इस मूवी को तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। पहले यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोना की वजह से इसकी रिलीज में देरी हुई। इस मूवी में प्रभास के साथ श्रुति हसन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म के एक्साइटमेंट का क्या आलम है यह आपको इसके टीजर रिलीज से ही पता चल जाएगा। इसका टीजर छह जुलाई को रिलीज हुआ था। रिलीज होने के आधे घंटे के अंदर इसे 2.50 लाख व्यूज मिल चुके थे।
सालार से है उम्मीद
आपको बता दें कि प्रभास की पिछली फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी थी ऐसे में सालार से हर किसी को बड़ी उम्मीदे हैं। वैसे ट्रेलर को देखकर तो हम कह सकते हैं कि इस बार प्रभास का जादू उनके फैंस पर चलने वाला है। टीजर में जब प्रभास की एंट्री होती है तब वह दुश्मनों पर कहकर बनकर टूटते हैं। प्रभास का ये खूंखार रूप रौंगटे खड़े करने के लिए काफी हैं।
