एक्‍शन और रोमांच से भरा प्रभास की ‘सालार’ फिल्‍म का टीजर: Salaar Teaser
Salaar Teaser Release

Salaar Teaser: भले ही प्रभास की आदिपुरूष विवादों से घिरी रही और दर्शकों ने इस फिल्‍म को सिरे से नकार दिया। लेकिन प्रभास की आने वाली फिल्‍म का टीजर देख फैंस एक बार फिर रोंमांच से भर गए हैं। केजीएफ के मेकर प्रशांत नील की इस फिल्‍म में भी एक बार फिर दमदार एक्‍शन की झलक देखने को मिल रही है। प्रभास स्‍टारर फिल्‍म सालार का टीजर आउट हो चुका है और इसके रिलीज होते ही इसे लाखों व्‍यूज मिल चुके हैं। फिल्‍म का टीजर बेहद प्रभावशाली है। इस फिल्‍म को देख कहा जा सकता है कि मेकर्स ने केजीएफ के तर्ज पर ही दमदार एक्‍शन वाली फिल्‍म बनाई है। इसकी झलक देखने के बाद यही लग रहा है कि दर्शकों को इसके जरिए साउथ की एक और जबरदस्‍त एक्‍शन से भरपूर फिल्‍म देखने को मिलने वाली है।

Salaar Teaser: टीजर में धांसू परिचय कराते दिखे टीनू आनंद

YouTube video

फिल्‍म का टीजर गुरूवार सुबह 5 12 मिनट पर रिलीज किया गया। टीजर रिलीज होने के लगभग एक घंटे के अंदर ही इसे दो लाख से भी ज्‍यादा व्‍यूज मिल गए। फिल्‍म का दमदार टीजर दमदार टीजर देखने के बाद फैंस काफी उत्‍साहित हैं। टीजर में दिखाया जाता है कि टीनू आनंद कार पर बैठे हैं और बहुत सारे लोग उन्‍हें मारने के लिए उनकी तरफ बढ़ रहे हैं। फिर भी वे घबराते नहीं और उनकी तरफ बंदूक लेकर आ रहे आदमी के पास जाकर कहते हैं, सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन। टाइगर, चीता, एलिफेंट…वेरी डेंजरस…बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में…., और टीजर में उनकी बात सस्‍पेंस के साथ काट दी गई है। लगता है वे सालार में प्रभास के किरदार का परिचय उन गुण्‍डों में दे रहें हैं और उनका इशारा है कि जुरासिक पार्क में सिर्फ डायनासॉर ही सबसे ज्‍यादा खतरनाक है और इस फिल्‍म में वो प्रभास हैं। टीजर में प्रभास की भी एक झलक देखने को मिल रही है जिसमें वे एक्‍शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्‍म में साउथ के एक और मंझे हुए कलाकार पृथ्‍वीराज सुकुमारन की झलक भी देखने को मिल रही है। ऐसा लग रहा है कि इसमें वो निगेटिव किरदार निभाने वाले हैं।

केजीएफ कनेक्‍शन

फिल्‍म का टीजर रिलीज होने के बाद से इसके केजीएफ के साथ कनेक्‍शन की खबरें भी चर्चा में हैं। आपको बता दें कि केजीएफ 2 में रॉकी भाई का जहाज 5 बजकर 12 मिनट पर डूब जाता है। रॉकी भाई पर कुछ लोग अटैक करते हैं और जिस समय रॉकी भाई की कहानी में एक मोड़ आया और उनके साथ हादसा हो जाता है। उसी समय पर इस फिल्‍म का टीजर आउट करना मेकर्स का कोई प्‍लान है या इसका केजीएफ से कनेक्‍शन। केजीएफ कनेक्‍शन तो फिल्‍म रिलीज होने के बाद ही सुलझेगा।

कब होगी रिलीज

एक्‍शन से भरपूर इस फिल्‍म के लिए दर्शकों के बीच अभी से ही काफी एक्‍सइटमेंट देखने को मिल रहा है। प्रभास की इस फिल्‍म का इंतजार उनके फैंस लम्‍बे समय से कर रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्‍म देखने के लिए उन्‍हें अब ज्‍यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ये 28 सितम्‍बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्‍म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, टीनू आनंद, श्रुति हासन और जगपति बाबू हैं। फिल्‍म तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम के अलावा हिंदी भाषा में रिलीज होगी। ‘सालार’ पार्ट 1- सीजफायर इस फिल्‍म का पहला पार्ट है।