Rakesh Roshan Birthday: ऋतिक और सुजैन की एक अच्छी बात है कि उन दोनों ने आपस में पति-पत्नी के रिश्ते को जरुर खत्म किया लेकिन अपने रिश्ते से जुड़े रिश्तों को तलाक की बलि नहीं चढ़ने दिया। इसका ताजा उदाहरण आप सुजैन का लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर देख सकते हैं जिसमें उन्होंने राकेश रौशन की बर्थडे पर विश करते हुए लिखा है- हैप्पी बर्थडे डियर पापा। भगवान आपको एक और बेहतरीन साल दे। इस स्टोरी के साथ उन्होंने राकेश रौशन के साथ अपनी और अपने दोनों बेटों रिहान और रिदान की तस्वीर पोस्ट की है।
बहू से है एक खास रिश्ता

सुजैन से राकेश रौशन एक अलग ही लगाव रखते हैं। उन्होंने हमेशा सुजैन को अपनी बेटी की तरह की माना था। हालांकि अब वो उनके साथ नहीं रहतीं लेकिन सुजैन आज भी उन्हें पापा ही कहती हैं। सुजैन का इस तरह का पोसट बताता है कि वो अपने रिलेशंस को कितने संभाल कर रख रही हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग सुजैन के इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे ऋतिक और सुजैन दोनों ही इस मामले में काफी अच्छे है। तलाके के बाद बहुत बार दोनों एक साथ स्पॉट भी हुए हैं और एक साथ अपने बच्चों को वेकेशंस पर भी ले जाते हैं।
दोस्तों के साथ हुआ सेलिब्रेट
राकेश रौशन की बात करें तो वह यारों के यार हैं। उन्होंने अपना 74वां बर्थडे बहुत ही जोशीले अंदाज से अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। इसमें उनके जिगरी दोस्त जितेन्द्र और प्रेम चोपड़ा भी शामिल थे। राकेश रौशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विडियो शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि गैंग ऑफ बॉयज का एक्साइटमेंट क्या है। वो लोग गाना गा रहे हैं- बार-बार दिन ये आए, बार-बार दिल यह गाए। हम कामना करते हैं कि आने वाले बहुत से साल राकेश रौशन जी अपना जीवन ऐसे ही सेहत और जोश से भरा जिएं।